/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/pa0LLC3OPVnvsqyCH5OK.jpg)
Ruturaj Gaikwad smacked 53 off 26 Photograph: (BCCI)
अफगानिस्तान के ‘मिस्ट्री’ स्पिनर नूर अहमद (18 रन देकर चार विकेट) के यादगार पदार्पण के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन) और रचिन रविंद्र (नाबाद 65 रन) के अर्धशतक से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से शिकस्त दी। रचिन रविंद्र ने 45 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में दो चौके और चार छक्के जमाये। उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। रविवार को खेले गए डबल हैडर के दूसरे मैच में चेन्नई ने अपने घर चेपॉक में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी थी। चेन्नई ने ये लक्ष्य 19.1 ओवरों में हासिल कर लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/GUaMAyDXYSxpI86DNnxG.jpg)
गायकबाड़ ने 26 गेंदों पर ठोंके 53 रन
चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के मारे। गायकवाड़ ज्यादा आक्रामक नजर आए और उन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनका आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है। लग रहा था कि रचिन रवींद्र के साथ कप्तान टीम को जीत दिलाकर लौटेंगे। लेकिन तभी विग्नेश पुथुर ने उनकी पारी का अंत कर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/7z5dzqtT3eb59hPhEM8z.jpg)
स्पिनर नूर अहमद की घातक गेंदबाजी
स्पिनर नूर अहमद (18 रन पर चार विकेट) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (29 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को रविवार को आईपीएल मुकाबले में नौ विकेट पर 155 रन पर रोक दिया था। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खलील ने इस फैसले को सही साबित करते हुए खतरनाक ओपनर रोहित शर्मा को शून्य पर आउट कर दिया। मुंबई इस झटके से अंत तक नहीं उबर पाई।
मुंबई की पारी दो हिस्सों में बंटी हुई दिखाई दी। पावरप्ले में दोनों ओपनर के विकेट जल्दी गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बदौलत मुंबई ने काफी बेहतरीन वापसी की थी। हालांकि बीच के ओवर में नूर अहमद ने एक के बाद एक कुछ बड़े विकेट चटकाकर चेन्नई की वापसी करा दी।
मुंबई के दीपक चाहर ने केवल 15 गेंदों में 28 रन बनाए
एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम 170 के स्कोर तक पहुंच जाएगी लेकिन फिर नूर के स्पैल की वजह से ऐसा लगा कि अब वे 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएंगे। हालांकि अंतिम के ओवरों में दीपक चाहर ने केवल 15 गेंदों में 28 रनों की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को 155 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया । सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 29 और तिलक ने 25 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 31 रन ठोके। निचले क्रम में नमन धीर ने 12 गेंदों पर 17 और दीपक चाहर ने 15 गेंदों पर नाबाद 28 रन ठोककर मुंबई को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। दीपक ने दो चौके और दो छक्के लगाए।