Advertisment

IPL Playoffs : दिल्ली की सत्ता या मुंबई का जलवा, प्लेऑफ की चौथी सीट किसकी?

आईपीएल ट्रॉफी की जंग अब रोचक मोड पर आ पहुंची है। आरसीबी, गुजरात और पंजाब‍ आईपीएल प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी हैं। प्‍लेऑफ की चौथी पोजीशन के लिए अभी तीन दावेदार हैं- मुम्‍बई, दिल्‍ली और लखनऊ।

author-image
Suraj Kumar
DC vs MI Playoff
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। आईपीएल ट्रॉफी की जंग अब रोचक मोड पर आ पहुंची है। आरसीबी, गुजरात और पंजाब‍ आईपीएल प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी हैं। प्‍लेऑफ की चौथी पोजीशन के लिए अभी तीन दावेदार हैं। मुम्‍बई, दिल्‍ली और लखनऊ। 

कौन बनेगा चौथा क्‍वालीफायर ?  

मुम्‍बई इंडियंस- आईपीएल के अंतिम क्‍वालीफायर के लिए मुम्‍बई इंडियंस को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। टीम ने कुछ शुरुआती मुकाबले हारकर शानदार वापसी की। मुम्‍बई ने लगातार छह मैच जीते। हालांकि उसे पिछले मैच में गुजरात के हाथों हार झेलने पड़ी। अंक तालिका में मुम्‍बई 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है और उसके दो मैच शेष हैं। उसके प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। मुम्‍बई का अगला मुकाबला दिल्‍ली से 21 मई को और 26 मई को पंजाब से होगा। 

IPL 2025: Mumbai Indians head to Jamnagar for team bonding activities  before Gujarat Titans clash

दिल्‍ली कैपिटल्‍स- दिल्‍ली कैपिटल्‍स को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ मैचों से दिल्‍ली की टीम में वो धार नजर नहीं आई है। पाइंट टेबल में दिल्‍ली के 13 अंक हैं और उसके अगले मुकाबले मुम्‍बई और पंजाब के साथ होने हैं। एक भी उसे प्‍लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है। 

Advertisment

Delhi Capitals IPL 2025 Retentions: Full List Of Players Retained And  Released | Cricket News

लखनऊ सुपर जायंट्स- आईपीएल में आज लखनऊ और हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच खेला जाएगा। आज के मैच के बाद लखनऊ की आगे की राह का पता चल जाएगा। वैसे टीम के प्‍लेऑफ में पहुंचने के बहुत ही कम चांसेज हैं। टीम के अभी 10 अंक हैं और उसके तीन मैच शेष हैं। क्‍वालीफाई करने के लिए टीम को तीनों मैच जीतना जरुरी है। हालांकि टीम के प्रदर्शन को देखते हुए यह मुश्किल नजर आ रहा है। 

IPL 2025: Lucknow Super Giants Predicted Playing XI- IPL

3 जून को खेला जाएगा फाइनल 

Advertisment

आईपीएल 2025 के प्ले-ऑफ का शेड्यूल इस प्रकार है: क्वालिफायर 1, 29 मई को; एलिमिनेटर, 30 मई को; क्वालिफायर 2, 1 जून को; और फाइनल 3 जून को होगा। हालांकि इन मैचों के वेन्‍यू अभी तय नहीं हुए हैं। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जा सकता है। 

 mi | LSG | IPL playoff qualification | IPL Playoffs

IPL Playoffs IPL playoff qualification LSG DC mi
Advertisment
Advertisment