Advertisment

Mustafizur Rahman को टीम में लेना Delhi Capitals को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे जमकर ट्रोल

बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्‍तफिजुर रहमान को टीम में लेना दिल्‍ली कैपिटल्‍स को भारी पड़ गया है। फ्रेंचाइजी को फैंस के गुस्‍से का सामना करना पड़ रहा है। इस समय सोशल मीडिया पर BoycottDelhiCapitals ट्रेंड कर रहा है।

author-image
Suraj Kumar
Mustafizur Rahman
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्‍तफिजुर रहमान को टीम में लेना दिल्‍ली कैपिटल्‍स को भारी पड़ गया है। फ्रेंचाइजी को फैंस के गुस्‍से का सामना करना पड़ रहा है। इस समय सोशल मीडिया पर BoycottDelhiCapitals ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने की घोषणा की थी। 

Advertisment

सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास 

Advertisment

मैकगर्क की जगह शामिल हुए रहमान

Advertisment

फ्रेंचाइजी ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने का एलान किया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, मैकगर्क ने निजी कारणों से आईपीएल से बाहर होने का फैसला किया है।

17 मई से होगी आईपीएल की शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि आईपीएल 2025 का पुनरारंभ 17 मई 2025 से होगा, और फाइनल अब 3 जून 2025 को खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण 9 मई 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। यह स्थगन पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे 58वें मैच के बीच में हुआ, जब सुरक्षा चिंताओं के कारण खेल को बीच में रोकना पड़ा।

Advertisment

| DC IPL 2025

IPL DC IPL 2025
Advertisment
Advertisment