Advertisment

ये खिलाड़ी मिस करेंगे IPL , Cricket South Africa ने 26 मई तक बुलाया वापस

आईपीएल में भाग ले रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को वतन वापस लौटना पड़ सकता है। बोर्ड ने प्‍लेयर्स को 26 मई तक वापस आने को कहा है। खिलाड़ियों की वापसी से टीमों के प्रदर्शन बहुत असर पड़ेगा।

author-image
Suraj Kumar
South Africa player in IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आईपीएल में भाग ले रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को वतन वापस लौटना पड़ सकता है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस आने को कहा है। जिन प्‍लेयर्स को WTC के फाइनल में खेलना है, वे अभी आईपीएल में 7 टीमों का हिस्‍सा हैं। 

ये खिलाड़ी लौटेंगे स्‍वदेश 

इनमें गुजरात टाइटंस के कगिसो रबाडा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लुंगी एनगिडी, पंजाब किंग्स के मार्को यानसन, मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश और रयान रिकेल्टन, लखनऊ सुपर जायंट्स से एडेन मार्करम, दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स और सनराइजर्स हैदराबाद से व्यान मुल्डर शामिल हैं।

11 जून को ऑस्‍ट्रेलिया से होगा फाइनल 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि खिलाड़ियों को मुकाबले से पहले पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके। बोर्ड की योजना है कि सभी आठ चयनित खिलाड़ी 30 मई तक टीम के साथ इंग्लैंड रवाना हो जाएं। इस बीच, IPL 2025 में दक्षिण अफ्रीका के कुल 20 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

आईपीएल टीमों की बढ़ेगी मुश्किल 

इन प्‍लेयर्स के जाने से पोइंट टेबल में टॉप पर चल रही टीमों को रिदम बिगड़ सकता है। साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ियों के 26 मई को IPL से लौटने से गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

साउथ अफ्रीका ने टीम का किया एलान 

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अपनी ऐतिहासिक पहली उपस्थिति के लिए 15 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा की है। टूम्‍बा बावुमा को टीम का कप्‍तान बनाया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम:

तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन।

IPL 2025 IPL
Advertisment
Advertisment