Advertisment

IPL 2025 : कौन हैं Vignesh Puthur, धोनी भी हुए जिनकी गेंदबाजी के मुरीद, थपथपाई पीठ !

मैच खत्‍म होने के बाद धोनी ने विग्‍नेश पुथुर को शाबाशी दी और पीठ थपथपाई। पुथुर ने इस मैच में कप्तान रितुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडडा का विकेट लिया।

author-image
Suraj Kumar
MS Dhoni, Vignesh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

23 मार्च को आईपीएल का तीसरा मैच मुम्‍बई और चेन्‍नई के बीच खेला गया। इस मैच के बाद से मुम्‍बई का 23 वर्षीय स्पिन गेंदबाज विग्‍नेश पुथुर सुर्खियों में बना हुआ है। मैच खत्‍म होने के बाद धोनी ने इस गेंदबाज को शाबाशी दी और पीठ थपथपाई। पुथुर ने इस मैच में कप्तान रितुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडडा का विकेट लिया।  

पहले ही मैच में छाए विग्‍नेश 

केरल के रहने वाले विग्‍नेश को रोहित शर्मा की जगह इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के तौर पर मैदान पर उतारा गया था। विग्‍नेश ने मैदान पर आते ही अपनी छाप छोड़ दी। उन्‍होंने अपने पहले ही ओवर में रितुराज गायाकवाड़ को आउट कर दिया। मैच के बाद धोनी ने विग्‍नेश की कंधे पर हाथ रखकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान धोनी और विग्‍नेश बातचीत करते नजर आए।  

पु‍थुर के पिता चलाते हैं ऑटो 

विग्‍नेश बेहद ही सामान्‍य परिवार से आते हैं। उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं। विग्‍नेश 11 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। विग्नेश ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें मुंबई इंडिंयस ने 30 लाख में अपने साथ जोड़ा है। मुंबई ने ही इस गेंदबाज को कोचिंग दी है।

केरल के लिए खेल चुके हैं पुथुर 

पुथुर लेग स्पिनर हैं। वे केरल के लिए अंडर 14 और अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके हैं। वे केरल क्रिकेट लीग में एलेप्पी रिप्पल्स के लिए भी खेल चुके हैं। शुरुआत में मध्यम गति की गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी करते थे। फिर लोकल क्रिकेटर मोहम्मद शरीफ ने उन्हें लेग स्पिन करने की सलाह दी। उन्हें ‘चाइनामैन’ के बारे में पता नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम करना जारी रखा। विग्‍नेश ने चेन्‍नई के खिलाफ इस मैच में 32  रन देकर 4 विकेट लिए। चेन्‍नई ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया। 

Advertisment
Advertisment