/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/uHxU9ULyqVqkxkwaB9jN.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। महज 14 साल का एक लड़का मैदान पर आता है,पहली बॉल पर छक्का लगाता है और पूरी दुनिया उसकी कायल हो जाती है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचई तक उसकी तारीफ करते हैं।
बिहार के समस्तीपुर से निकलकर आईपीएल जैसे बड़े मंच तक पहुंचना कोई आसान बात नहीं है। आरआर की तरफ से शिरकत करते हुए उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ महज 20 गेंदों में 34 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी का आगाज छक्का लगाते हुए किया था। युवा बल्लेबाज के इस प्रदर्शन को देख हर कोई उनकी सराहना कर रहा है।
सुदर पिचई ने की X पर की तारीफ
52 वर्षीय सुंदर पिचाई ने वैभव सूर्यवंशी की सराहना करते हुए एक पोस्ट कर लिखा है, 'सुबह उठते ही 8वीं कक्षा के बच्चे को आईपीएल में खेलते हुए देखा!!!! क्या शुरुआत थी!'
Woke up to watch an 8th grader play in the IPL!!!! What a debut! https://t.co/KMR7TfnVmL
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 19, 2025
भारतीय मूल के सुंदर पिचई अक्सर चर्चा में रहते हैं। गूगल के सीईओ ने वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है। आपको बता दें कि वैभव को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा था। आईपीएल सीजन की तैयारी में वैभव ने अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक जड़ा था।
तिहरा शतक लगा चुके हैं वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी इंडिया अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले में सिर्फ 58 गेंदों में शतक ठोककर सभी को चौंका दिया था। इसके अलावा, बिहार में आयोजित रंधीर वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने तिहरा शतक जड़ने का कारनामा भी किया है।
वैभव के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया क्योंकि वह आईपीएल में खेलने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनका जन्म टूर्नामेंट की शुरुआत (2008) के बाद हुआ है। इसके अलावा वैभव के नाम लिस्ट A क्रिकेट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी और 12 साल और 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी है।