/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/T2pjCdZJkoW2qsKNiVet.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।गुरुवार रात आईपीएल 2025 के 50वे मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मुम्बई की टीम पोइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इस मैच में मुम्बई के कप्तान ने ऐसा जज्बा दिखाया कि हर क्रिकेट फैंस उनको सलाम कर रहा है। मैच में देखा गया कि हार्दिक की आंख पर पट्टी लगी है। इसके बाद भी वो पूरे जोश के साथ खेलते रहे।
आंख पर लगे थे 7 टांके
हार्दिक ने चोट के बाद भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 23 गेंदों में 48 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। मुंबई इंडियंस की जीत में हार्दिक ने एक बड़ा रोल अदा किया। मैच से पहले ट्रेनिंग में हार्दिक को चोट लगी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 7 टांके लगे थे। हार्दिक आंखे के ऊपर एक छोटी सी पट्टी लगाकर मैदान पर उतरे थे।
हार्दिक ने दिलाई विराट कोहली की याद
हार्दिक के ऐसे जज्बे को देखकर फैंस को विराट कोहली की याद आ गई। 2016 में विराट ने हाथ पर 8 टांके लगे होने के बावजूद पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक बनाया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 48 रनों की पारी खेली। हार्दिक की तरह सूर्यकुमार यादव ने भी 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए थे।
मुम्बई ने किया टेबल टॉप
मुम्बई ने इस सीजन बुलेट की रफ्तार पकड़ी है। टीम ने सभी को रोंदते हुए आगे बढ़ रही है। यह टीम की लगातार छठी जीत है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन में अब सिर्फ औपचारिकता रह गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। राजस्थान को इस सीजन में 8वीं हार का सामना करना पड़ा। मुम्बई इंडियंस का अगला मुकाबला 6 मई को गुजरात टाइटंस के साथ होगा।