/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/cqvH3HpR5TcnbxqnQlSv.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।
हार्दिक पांड्या पर गुजरात टाइंटस के खिलाफ मैच में आईपीएल के नियम का उलंघन करने पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले भी उनको एक मैच का बैन झेलना पड़ा था। हार्दिक पर ये जुर्माना धीमी ओवर गति के कारण लगाया गया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला मामला है, जो न्यूनतम ओवर-रेट से संबंधित है। इसी वजह से पंड्या पर यह जुर्माना लगाया गया है।
पहले भी झेल चुके हैं बैन
आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक हार्दिक और एमआई के इस सीजन का यह पहला अपराध है, इसलिए केवल 12 लाख का जुर्माना लगाकर छोड़ा जा रहा है। इससे पहले, हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हिस्सा नहीं लिया था, क्योंकि आईपीएल 2024 के आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण उन्हें बैन कर दिया गया था।
बीसीसीआई ने इसी सीजन किए थे नियम में बदलाव
बीसीआई ने इस सीजन से पहले एक मीटिंग के कई नियमों में बदलाव किये थे। आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले, लीग की गवर्निंग काउंसिल ने खेल की शर्तों में बदलाव किए थे। नए नियम के मुताबिक कप्तान को बैन नहीं किया जाएगा। इसकी जगह धीमी ओवर गति से संबंधित एक नया आचार संहिता भी शामिल किया गया। इस नए नियम के तहत एक डिमेरिट पॉइंट सिस्टम और निलंबन अंक लागू किए गए हैं, जो 36 महीने तक वैध रहेंगे।
गुजरात के खिलाफ मिली मुम्बई को लगातार दूसरी हार
साई सुदर्शन के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से Gujarat Titans ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 36 रन से हराकर मौजूदा सत्र की पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियन्स की दो मैच में यह दूसरी हार है। टाइटंस के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम प्रसिद्ध कृष्णा (18 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (34 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सूर्यकुमार यादव (48) और तिलक वर्मा (39) के बीच तीसरे विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)