/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/4xjW9Xtw0s64cFM3FOOV.jpg)
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होना है। सभी टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं।। दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी कुछ ही दिन बाद इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। इस नए सीजन में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं जो 74 मुकाबले खेलेंगी। इस बार 13 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। पिछले सीजन में 11 मैदान पर खेला गया था। बीसीसीआई ने आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया है। आप भी जान लीजिए कि आपकी फेवरेट टीम कौनसा मैच कब और किसके साथ खेलेगी।
ये रहा आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल....
ये रहा प्लेऑफ का शेड्यूल
आईपीएल 2025 का लीग चरण 18 मई तक खेला जाएगा। इस दिन रविवार है और इस दिन भी डबल हेडर होगा। आखिरी लीग मैच में शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद 19 तारीख को कोई मैच नहीं होगा। 20 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। यानी जो चार टीमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर होंगी, वो आगे जाएंगी, बाकी छह टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा। फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डेंस में होगा। इस दिन रात को आईपीएल का नया चैंपियन मिल जाएगा।