/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/xHxNOk8WnjiOmPLRk3Zh.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आईपीएल2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मैच को लेकर देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियों में उत्साह है, और सभी अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन दे रहे हैं।
इस बीच एक खास नाम ने सभी का ध्यान खींचा है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक। सुनक इन दिनों भारत में हैं और उन्होंने खुलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का समर्थन किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऋषि सुनक ने RCB को "अपनी टीम" बताया। उन्होंने कहा, "मेरी शादी बेंगलुरु के एक परिवार में हुई है, इसलिए RCB मेरी टीम है।"
शादी में मिली थी RCB की जर्सी
ऋषि सुनक ने साझा किया कि जब उनकी शादी हुई थी, तब उनके सास-ससुर ने उन्हें RCB की जर्सी गिफ्ट की थी। तभी से वह हर साल टीम को करीब से फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले RCB का एक मैच स्टेडियम में लाइव देखने जा चुके हैं। यहाँ तक कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास डाउनिंग स्ट्रीट से भी वह RCB को सपोर्ट करते रहे हैं।
विराट कोहली को बताया फेवरेट
सुनक ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया और उन्हें एक "लीजेंड" कहा। उन्होंने बताया कि भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उन्हें कोहली का साइन किया हुआ बल्ला गिफ्ट में दिया था, जो उनके लिए बेहद खास है। हालांकि सुनक सिर्फ कोहली के ही फैन नहीं हैं , वह टीम में मौजूद इंग्लिश खिलाड़ियों फिल साल्ट और लियम लिविंगस्टोन को भी पसंद करते हैं।
IPL को बताया ग्लोबल गेम चेंजर
ऋषि सुनक ने इंडियन प्रीमियर लीग की भी खुलकर तारीफ की और इसे "विश्व क्रिकेट में बदलाव लाने वाला टूर्नामेंट" बताया। उन्होंने कहा, "आज दुनिया का हर बड़ा क्रिकेटर आईपीएल में खेलना चाहता है।" गौरतलब है कि RCB अब तक एक भी IPL खिताब नहीं जीत पाई है।
इससे पहले भी ऋषि सुनक ने विराट कोहली के संन्यास पर भी पूर्व पीएम ने पोस्ट किया था
Sad we won't get to see @imVkohli one last time this summer.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) May 12, 2025
He has been a legend of the game: a superb batsman, an astute captain and a formidable competitor who always understood the true value of Test cricket.
IPL Final 2025