/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/Pa7ZJdfyzzorcqBpW9t0.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच मंगलवार 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। अहमदाबाद में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
अहमदाबाद में मौसम की बेरुखी
दोपहर में धूप के साथ बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की 62% संभावना बनी हुई है। मैच वाले दिन तापमान 27 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है और हवा की रफ्तार लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। बारिश के कारण टॉस में भी देरी हो सकती है।
बारिश से निपटने के लिए ये है खास प्लान
मौसम विभाग ने अहमदाबाद में हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अत्याधुनिक सब-सॉइल ड्रेनेज और खास कर्व्ड सिस्टम मौजूद है। यह तकनीक सुनिश्चित करती है कि बारिश के बावजूद मैदान और पिच की स्थिति पर कोई बड़ा असर न पड़े।
इस हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत नरेंद्र मोदी स्टेडियम आज के दौर में आधुनिक क्रिकेट स्टेडियमों का मानक बन चुका है। हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में भी यह तकनीक पूरी तरह से कारगर साबित हुई थी।
कैसे काम करता है यह हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम?
- ग्रास लेयर: सबसे ऊपर की घास प्राकृतिक दिखती है, लेकिन इसके नीचे खास तरह की मिट्टी और रेत की लेयर होती है।
- सैंड और ग्रैवल लेयर: ये परतें पानी को तेज़ी से नीचे की ओर भेजती हैं।
- सब-सर्फेस पाइप्स: मैदान के नीचे बिछाई गई पाइपों का जाल पानी को तेजी से बहाकर साइड में मौजूद बड़े ड्रेनेज चैंबर में ले जाता है।
- ऑटोमैटिक वॉटर डिस्चार्ज: पूरा सिस्टम पूरी तरह
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम ड्रेनेज सिस्टम से लैस है। इस तकनीक के द्वारा 30 मिनट में ही मैदान को सुखाया जा सकता है। pic.twitter.com/bzTMU8xwhd
— Suraj Ghafil (@SurajKu44116827) June 3, 2025
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टन/टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।
इम्पैक्ट: सुयश शर्मा
पंजाब किंग्सः श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजयकुमार वैशाख, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह।
IPL | ahmedabad