/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/QkFgkCycOdbLoloBLahD.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आईपीएल2025 का सीजन बल्ले से रचे गए नए इतिहास और विस्फोटक पारियों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। जब-जब गेंदबाजों ने रणनीति बुनने की कोशिश की, तब-तब बल्लेबाजों ने रनों की बौछार से उन्हें जवाब दिया। इस सीजन में कई ऐसे मौके आए जब एक अकेले बल्लेबाज ने पूरी मैच की तस्वीर ही बदल दी। अभिषेक शर्मा की 141 रन की ऐतिहासिक पारी से लेकर ऋषभ पंत और मिचेल मार्श जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की धमाकेदार बल्लेबाजी तक ये पारियां सिर्फ आंकड़ों की कहानी नहीं थीं, बल्कि जुनून, ताकत और तकनीक का संगम भी थीं। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 की 10 सबसे बड़ी और यादगार पारियों के बारे में...
/young-bharat-news/media/post_attachments/upload/20250413/bfdf98b261783d1268a2fb09284c4234-219813.jpg)
अभिषेक शर्मा – 141 रन (55 गेंदें) बनाम पंजाब किंग्स
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रन की पारी खेली, जो आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी पारी रही। यह पारी न केवल एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड था, बल्कि टीम के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हुई।
/young-bharat-news/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202505/rishabh-pant-275647510-16x9_0-625177.jpg?VersionId=43s0lED3xNsieenqCQ4wSXRIrH8w9dTS)
2. ऋषभ पंत – 118 रन (61 गेंदें) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत( Rishab pant) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 118 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।
/young-bharat-news/media/post_attachments/ace/standard/1200/cpsprodpb/d9bd/live/232eb360-117e-11f0-bef7-27730fea7c1a-736509.jpg)
3. मिचेल मार्श – 117 रन (64 गेंदें) बनाम गुजरात टाइटन्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 117 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 8 चौके शामिल थे। यह पारी टीम की जीत में निर्णायक साबित हुई।
/young-bharat-news/media/post_attachments/cricket/2025/may/18rahul-century-917270.jpg)
4. केएल राहुल – 112 रन (65 गेंदें) बनाम गुजरात टाइटंस
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 112 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने टीम को एक मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया।
/young-bharat-news/media/post_attachments/lm-img/img/2025/04/21/original/Sai_Sudharshan_1745252024240-700293.jpg)
5. साई सुदर्शन – 108 रन (61 गेंदें) बनाम दिल्ली कैपिटल्स
गुजरात टाइटन्स के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 108 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह पारी आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी नाबाद पारी रही।
/young-bharat-news/media/post_attachments/2025/03/ISHAN-KISHAN-CENTURY-SPORZPICS-643877.jpg)
6. ईशान किशन – 106 रन (47 गेंदें) बनाम राजस्थान रॉयल्स
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।
/young-bharat-news/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202505/heinrich-klaasen-053653986-16x9-614840.jpeg?VersionId=plljSjsx_Qksdtgq8KfDtNTcDVljnj9g&size=690:388)
7. हेनरिक क्लासेन – 105 रन (39 गेंदें) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 105 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे। यह पारी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
/young-bharat-news/media/post_attachments/image/upload/f_auto,t_ds_wide_w_960,q_50/lsci/db/PICTURES/CMS/398900/398970.6-973494.jpg)
8. प्रियंश आर्य – 103 रन (42 गेंदें) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियंश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 103 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 9 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी ने टीम को एक मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया।
/young-bharat-news/media/post_attachments/upload/20250429/e862d6d50ab97a704407addfe6933015-801939.jpg)
9. वैभव सूर्यवंशी – 101 रन (38 गेंदें) बनाम गुजरात टाइटन्स
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 101 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे। यह पारी आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज शतक रही।
/young-bharat-news/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202506/shreyas-iyer-025013901-16x9_0-783947.jpg?VersionId=cun5.DRieX8wMSc.n3JMc88WpO6KQRQ0&size=690:388)
10. श्रेयस अय्यर – 97 रन (42 गेंदें) बनाम गुजरात टाइटन्स
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नाबाद 97 रन की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 9 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी ने टीम को फाइनल में पहुँचने में मदद की
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)