/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/GCSmjYx4is7ZE1copQRU.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।इंडियन प्रीमियर लीग2025 सिर्फ चौकों-छक्कों और कांटे के मुकाबलों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने अजब-गजब और फनी मोमेंट्स के लिए भी याद किया जाएगा। कई बार खिलाड़ियों की मस्ती, अंपायर्स की गलती और फैंस के अनोखे कारनामों ने ऐसा माहौल बना दिया। आइए जानते हैं उन टॉप मजेदार पलों को जो IPL 2025 को सबसे एंटरटेनिंग सीजन बना गए।
अंपायर का DRS
12 अप्रैल 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मैच में, SRH के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर शॉट खेला, जो विकेटकीपर के दस्तानों में गया।मैक्सवेल और विकेटकीपर ने कैच की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया।इसके बाद मैक्सवेल ने DRS का संकेत दिया, और अंपायर ने तुरंत थर्ड अंपायर को रिव्यू के लिए इशारा कर दिया, बिना कप्तान श्रेयस अय्यर से पूछे। इस पर श्रेयस अय्यर गुस्से में आ गए और अंपायर से कहा, "पहले मुझसे पूछो ना।"यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
Ishan Kishan की 'अलमारी' खोज
मुंबई इंडियंस के ईशान किशन बॉल पकड़ने के चक्कर में इतने कन्फ्यूज हो गए कि कैमरे में उनकी आंखें बॉल की जगह हवा में कुछ और खोजती नजर आईं। कमेंटेटर ने कहा - ''लगता है बॉल अलमारी में रख दी किसी ने।''
Xavier Bartlett की बाउंड्री थ्रो
यह घटना पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच के दौरान हुई। युजवेंद्र चहल की पहली गेंद पर केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ मारा, लेकिन रन नहीं बन पाया। हालांकि, बार्टलेट ने गेंद को पकड़ने के बाद बड़ी गलती की, क्योंकि उन्होंने गेंद को विकेटकीपर की तरफ फेंकने का प्रयास किया। गेंद 26 वर्षीय खिलाड़ी के हाथ से फिसलकर बाउंड्री लाइन की तरफ चली गई। इसको मिडफील्ड के बजाय ओवरथ्रो माना गया और इसलिए, बल्लेबाज द्वारा लिए गए एक रन को भी बाउंड्री के साथ गिना गया। इस प्रकार पांच रन दिए गए।
फैन ने छू लिए रियान पराग के पैर
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग के फैन ने मैदान में घुसकर उनके पैर छू लिए। सिक्योरिटी उसे खींचती रही, पर उसने कहा- ''भाई पहले आशीर्वाद ले लेने दो!''
धोनी vs दीपक चाहर – मजाक में मारामारी
नेट्स में दीपक चाहर ने धोनी को स्लेज किया, धोनी ने जवाब में बल्ला घुमा दिया (प्यार से)। वीडियो वायरल हो गया और फैंस बोले - ''थलाइवा का जवाब सिर्फ बल्ले से आता है।''
Dhoni being Dhoni, Chahar being the usual victim.💛💙#MSDhoni#Thala#CSKvsMIpic.twitter.com/VE4rwOFXAn
— ABcricINFOOO (@bhole251200) March 24, 2025
कैमरा डॉग की ग्राउंड एंट्री
DC vs MI मैच में एक रोबोटिक कैमरा डॉग मैदान में घूमता हुआ दिखाई दिया। प्लेयर्स पहले डर गए फिर सबने सेल्फी लेना शुरू कर दिया।
𝗛𝗼𝗹𝗱 𝗼𝗻! 𝗪𝗲'𝘃𝗲 𝗮 𝗻𝗲𝘄 𝗜𝗣𝗟 𝗳𝗮𝗺𝗶𝗹𝘆 𝗺𝗲𝗺𝗯𝗲𝗿 𝗶𝗻 𝘁𝗼𝘄𝗻 👀
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
It can walk, run, jump, and bring you a 'heart(y)' smile 🐩❤️
And...A whole new vision 🎥
Meet the newest member of the #TATAIPL Broadcast family 👏 - By @jigsactin
P.S: Can you help us in… pic.twitter.com/jlPS928MwV
पंत की वापसी और मीम्स की बरसात
ऋषभ पंत की वापसी शानदार रही, लेकिन उनके रन लेने के अजीब एक्सप्रेशन और रनिंग स्टाइल ने मीमर्स को नया टॉपिक दे दिया।
What would've happened if Punjab did pick Rishabh Pant! #LSGvsPBKS#RishabPant#Goenka#Lucknow#Punjab#memes#ipl25#IPL25#trendingmemes#explore#explorepage#fypシ❤️💞❤️ pic.twitter.com/P9jpWQho43
— Mega Cricket World (@mcworldsocial) April 2, 2025