Advertisment

IPL 2025: चैंपियन बनने के बाद Virat Kohli का इमोशनल पोस्ट, जानिए किसके नाम की ट्रॉफी?

RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर शेयर की। बुधवार सुबह विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया और अपनी खुशी जाहिर की। 

author-image
Pratiksha Parashar
Virat ki Baat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। IPL 2025में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत से विराट कोहली (Virat Kohli) और RCB के फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर शेयर की। बुधवार सुबह विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया और अपनी खुशी जाहिर की। 

IPL ट्रॉफी के साथ तस्वीरें और 18 साल का सफर

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में आईपीएल ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही टीम के साथ बिताए गए 18 सालों के लंबे सफर और फैंस के समर्थन के लिए भी आभार जताया। एक फोटो में विराट गर्व से लाल आरसीबी जर्सी पहने हुए ट्रॉफी थामे नजर आ रहे हैं। उनके इस पोस्ट ने फैंस का दिल छू लिया। महज एक घंटे के भीतर इस पोस्ट पर 5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। 

विराट कोहली ने किसे डेडीकेट की IPL ट्रॉफी? 

Advertisment

विराट कोहली ने पोस्ट करते हुए लिखा, "इस टीम ने वो सपना सच कर दिखाया, जिसे हम सालों से देख रहे थे। ये सीज़न मेरी ज़िंदगी का ऐसा हिस्सा बन गया है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। पिछले 2.5 महीनों का सफर हमने पूरे दिल से जिया और हर लम्हे का आनंद लिया। ये जीत उन RCB फैंस के लिए है, जो सबसे बुरे समय में भी हमारे साथ खड़े रहे और कभी हमारा साथ नहीं छोड़ा। ये ट्रॉफी उन तमाम वर्षों की निराशा और टूटे हुए दिलों के नाम है। ये हर उस कोशिश के नाम है, जो हमने मैदान पर इस टीम के लिए झोंक दी। और जहां तक इस IPL ट्रॉफी की बात है- तुमने मुझे 18 साल इंतज़ार करवाया खुद को उठाने और जश्न मनाने के लिए, लेकिन यकीन मानो, ये इंतज़ार पूरी तरह से जायज़ और लाजवाब रहा।"

RCB की ऐतिहासिक जीत

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल 2025 में शानदार जीत ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। विराट कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने योगदान से जीत को संभव बनाया। टीम की मजबूत बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी ने उन्हें फाइनल तक पहुंचाया और अंत में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर उनकी मेहनत रंग लाई। RCB की यह जीत फैंस के लिए खुशी का मौका है, जो लंबे समय से इस सफलता का इंतजार कर रहे थे।

virat kohli IPL 2025
Advertisment
Advertisment