/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/pSDFCXXAisfqBBKOojuW.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्टस।
IPL 2025 : साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल ) को छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) खेलने का निर्णय लिया है। उन्हें मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी ) नाराज है और उन्होंने कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस भेजा है। बॉश पर कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है, और पीसीबी ने उनसे इस फैसले पर जवाब देने को कहा है।
पीएसएल की फ्रेंचाइजी को सता रहा है यह डर
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएसएल की फ्रेंचाइजियों और विदेशी खिलाड़ियों को पीएसएल छोड़ने का डर सता रहा है। फ्रेंचाइजियों का मानना है कि अगर पीसीबी बॉश के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करता है, तो भविष्य में और खिलाड़ी भी पीएसएल में साइन करने के बावजूद आईपीएल में खेलने का मौका मिलते ही जा सकते हैं। आईपीएल को लेकर खिलाड़ियों में आकर्षण ज्यादा है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जहां पैसे भी पीएसएल की तुलना में अधिक मिलते हैं। इसके अलावा आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों के स्थान पर ऑक्शन में न बिके खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Gautam-Sarfaraz के गंभीर विवाद में कूदे Harbhajan Singh, कह दी बड़ी बात
मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे कॉर्बिन
मुंबई इंडियंस ने चोटिल खिलाड़ी लिजाड विलियम्स के स्थान पर कॉर्बिन को अपनी टीम में लिया है । इसके बाद बॉश ने पीएसएल से हटने का फैसला किया। आईपीएल और पीएसएल दोनों एक साथ खेले जाएंगे। आईपीएल 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा, जबकि पीएसएल 11 अप्रैल से 18 मई तक खेला जाएगा। बॉश को पीएसएल के जनवरी ड्राफ्ट में पेशावर जल्मी ने डायमंड श्रेणी में साइन किया था। कॉर्बिन बॉश अब तक तीन अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2024 में वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था। उनके पास SA20 और सीपीएल जैसी लीगों में खेलने का भी अनुभव है। उन्होंने SA20 में तीन टीमों से 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट और 78.94 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सीपीएल में भी उन्होंने 2 टीमों से 19 मैच खेले हैं, जिसमें 115.88 की स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए हैं।
यह भी पढ़ें: WPL 2025 : Nat Sciver Brunt के दोहरे प्रदर्शन से UP Warriorz के हौसले पस्त, आठ विकेट से हराया
पीसीबी ने पीएसएल की तारीखों में बदलाव किया
2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें नाथन कल्टर नाइल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था, हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। पीसीबी ने पीएसएल की तारीखों में बदलाव किया है। पहले पीसीएल फरवरी-मार्च में खेला जाता था, लेकिन अब इसे मार्च-अप्रैल में आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हो सकें। सीएसएल ड्राफ्ट को आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद रखा गया है ताकि विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर स्पष्टता बनी रहे।
यह भी पढ़ें: Ind Vs Ire: Pratika Rawal ने लगाई पहली सेंचुरी, Shafali Verma के लिए बढ़ी मुश्किलें?
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)