Advertisment

Gautam-Sarfaraz के गंभीर विवाद में कूदे Harbhajan Singh, कह दी बड़ी बात

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें ये दावा किया गया है कि भारतीय कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ी सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम की बातों को लीक करने का आरोप लगाया है। अब इस मामले में हरभजन सिंह ने भी अपनी राय रखी है।

author-image
Manish Tilokani
HARBHAJAN GAMBHIR SARFRAZ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में 3-1 की करारी शिकस्त के बाद से ही भारतीय टीम के बारे में कई तरह की खबरें आ रही हैं। भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन ने कई विवादों को जन्म दिया है। विवादों की शुरुआत रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास से हुई। अश्विन ने जिस तरीके से रिटायरमेंट लिया, उसने कई तरह की संदेहों को जन्म दिया। रोहित शर्मा के सीरीज का आखिरी मैच ना खेलना और उसके बाद सोशल मीडिया पर उनके नाम का ट्रेंड करना भी कई सवाल खड़े करता है। खबर तो गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक ना होने की भी आई थी। इन्हीं सब खबरों के बीच अब एक और नया विवाद सामने आ गया है। अब गौतम गंभीर और सरफराज खान आमने-सामने हैं। 

सरफराज पर लगे गंभीर आरोप 

रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में हुई बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर ने सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम की निजी बातचीत को मीडिया में लीक करने का गंभीर आरोप लगाया। गंभीर का ये आरोप इसलिए भी खास है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला में भी सरफराज नहीं खेले थे। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम में शामिल ना किए जाने से सरफराज नाराज थे और इसी नाराजगी में उन्होंने ये कदम उठाया। सवाल ये भी है कि क्या गंभीर के इस बयान के बाद सरफराज का करियर खतरे में पड़ जाएगा। और क्या हार को छुपाने के लिए सरफराज को "बलि का बकरा" बनाया जा रहा है, सवाल तो ये भी है।  

भड़क गए हरभजन सिंह 

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा है कि, “पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी हुआ है, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया में हो या उसके बाद.. मैदान पर हार-जीत होती रहती है। लेकिन ड्रेसिंग रूम से हर रोज नई कहानियां नहीं आनी चाहिए। आज एक रिपोर्ट आई है कि कोच (गौतम गंभीर) साहब ने कहा है कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया को लीक कर दी हैं। अगर कोच ने ऐसा कहा है तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। अगर सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया होता तो आप कोच हैं, आप उनसे तब बात कर सकते थे। वह एक खिलाड़ी है, उसे समझाइए। वह एक युवा खिलाड़ी है, वह भविष्य में भारत के लिए खेलेगा।”

बीसीसीआई ने बदले नियम

ऑस्ट्रेलिया में भारत की करारी हार और निराशाजनक प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई भी कुछ जरूरी फैसले जल्द से जल्द लेना चाहता है। इसी बीच बीसीसीआई ने हाल हई में हुई रिव्यू मीटिंग में कुछ नियमों में भी बदलाव किये हैं। जिन्हें आप यहाँ पढ़ सकते हैं: BCCI ने बनाए सख्त नियम, BGT हार की दिख रही है छटपटाहट

Advertisment
Advertisment