Advertisment

IPL 2025: RCB पहली बार चैंपियन बनी, जीती 20 करोड़ की विनिंग प्राइजट

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18वें सीजन का खिताब जीता। RCB को इस जीत के लिए 20 करोड़ रुपये की बड़ी पुरस्कार राशि मिली, जबकि पंजाब किंग्स रनर-अप बनी।

author-image
Suraj Kumar
IPL prize money
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आईपीएल 2025 का सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ शानदार पुरस्कार वितरण के लिए भी याद किया जाएगा। इस बार कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता और इनाम भी पाया। खासतौर पर साई सुदर्शन ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से तीन बड़े अवार्ड अपने नाम किए। साथ ही टीमों और खिलाड़ियों को उनके योगदान के अनुसार आकर्षक पुरस्कार राशि भी दी गई।

IPL, RCB, Winner

विजेता टीम बनी आरसीबी

इस सीजन का खिताबी जश्न मनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) रही, जिसने 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि जीती। वहीं उपविजेता पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये  मिले। फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें 5 रुपये लाख का पुरस्कार मिला।

IPL 2025 , Sai

साई सुदर्शन ने मचाई धूम

गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इस आईपीएल में अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने 759 रन बनाए और ऑरेंज कैप हासिल की। इसके साथ ही वे इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन, फैंटसी किंग ऑफ द सीजन और फोर की श्रेणी में भी विजेता रहे। हर कैटेगरी में उन्हें 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ ट्रॉफी भी मिली।

prasiddha krishna

प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप

प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की। उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें  10 रुपये  लाख की पुरस्कार राशि भी दी गई। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) का खिताब मिला, जिसके साथ 15 रुपये लाख और ट्रॉफी दी गई।

अन्य खास अवार्ड्स

चेन्नई सुपर किंग्स को फेयरप्ले अवार्ड मिला, जबकि निकोलस पूरन ने 40 छक्के लगाकर सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन का पुरस्कार हासिल किया। मोहम्मद सिराज को ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द सीजन, कामिंदु मेंडिस को कैच ऑफ द सीजन, और वैभव सूर्यवंशी को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का सम्मान मिला।

डीडीसीए को मिला पिच और ग्राउंड अवार्ड

दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान डीडीसीए को इस साल की सर्वश्रेष्ठ पिच और ग्राउंड के लिए 50 रुपये लाख का पुरस्कार मिला। इस मैदान ने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन का मौका दिया और दर्शकों को भी शानदार क्रिकेट देखने को मिला।

अवार्डविजेतापुरस्कार राशि
विनर टीमरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)₹20 करोड़
उपविजेता टीमपंजाब किंग्स₹12.5 करोड़
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैचक्रुणाल पांड्या₹5 लाख
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजनसाई सुदर्शन₹10 लाख + ट्रॉफी
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट)प्रसिद्ध कृष्णा (25 विकेट)₹10 लाख + पर्पल कैप
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन)साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस, 759 रन)₹10 लाख + ऑरेंज कैप
फैंटसी किंग ऑफ द सीजनसाई सुदर्शन₹10 लाख + ट्रॉफी
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP)सूर्यकुमार यादव₹15 लाख + ट्रॉफी
फेयरप्ले अवार्डचेन्नई सुपर किंग्स₹10 लाख + ट्रॉफी
सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजननिकोलस पूरन (40 छक्के)₹10 लाख
ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द सीजनमोहम्मद सिराज₹10 लाख
कैच ऑफ द सीजनकामिंदु मेंडिस₹10 लाख
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनवैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)₹10 लाख
Fours ऑफ द सीजनसाई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस)₹10 लाख
पिच और ग्राउंड अवार्डडीडीसीए (दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान)₹50 लाख

 IPL Final 2025 

IPL Final 2025 IPL 2025 rcb
Advertisment
Advertisment