Advertisment

खामोशी से की तैयारी, बल्‍ले ने मचाया शोर...Ishan Kishan के शानदार कमबैक की इनसाइड स्‍टाेरी

ईशान किशन ने आईपीएल के नए सीजन से धमाकेदार वापसी की है। इस स्‍टार खिलाड़ी की लाइफ पिछले कुछ समय से काफी उथल-पुथल से भरी रही है। उनको टीम के सेन्‍ट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर कर दिया। इसके बाद उनके मुम्‍बई फ्रेंचाइजी से भी रिलीज कर दिया गया।

author-image
Suraj Kumar
IPL 2025, Ishan Kishan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।

ईशान किशन ने आईपीएल के नए सीजन से धमाकेदार वापसी की है। इस स्‍टार खिलाड़ी की लाइफ पिछले कुछ समय से काफी उथल-पुथल से भरी रही है। उनको टीम के सेन्‍ट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर कर दिया। इसके बाद उनके मुम्‍बई फ्रेंचाइजी से भी रिलीज कर दिया गया। लेकिन वक्‍त ने फिर से करवट ली और इस बार बारी थी ईशान किशन की। उन्‍होंने सीजन का पहला सैकड़ा ठोककर सभी को करारा जबाव दे दिया। 

राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ खेली 106 रन की तूफानी पारी 

ईशान किशन ने राजस्‍थान के खिलाफ महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्‍होंने 47 गेंद में 11 चौके और छह छक्के की मदद से 106 रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बना दिया। टीम ने 286 रन बनाए। 

2023 में किया नेशनल टीम से बाहर

दरअसल साल 2023 में ईशान किशन का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ था। लेकिन उन्होंने कुछ कारणों का हवाला देकर नाम वापस ले लिया था। इस बात से बीसीसीआई और ईशान में तकरार बढ़ गई और उन्‍हें कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर कर दिया गया। उनसे घरेलू क्रिकेट खेलने को भी कहा गया लेकिन ईशान ने घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला। इसके बाद वे अपने ग्रह नगर पटना में तैयारी करते रहे। 

मैच के बाद बोले ये बोले ईशान किशन 

मैच के बाद ईशान किशन ने अपनी इस विस्फोटक बैटिंग का राज खोला। ईशान ने कहा, ‘ऑक्शन के बाद मैंने सीधा अभिषेक को कॉल लगाया और पूछा कि तुम लोग मुझसे क्या चाहते हो? क्या मुझे आते ही हर गेंद पर शॉट खेलना है. सुनते ही वह तपाक से बोला- बिलकुल, ठीक पहचाना। यही तुम्हारा काम है।’ प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब लेने के बाद कहा, ‘मैं थोड़ा नर्वस था। टीम में पैट (कमिंस) और कोच ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया। माहौल बहुत शांत है। मैंने मैदान पर अपनी पारी का लुत्फ उठाया।’ आपको बता दें कि 2025 के लिए मेगा नीलामी में उन पर जमकर बोली लगी और सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया। 

Advertisment
Advertisment