Advertisment

Match fixing in IPL 2025 : फिक्स था RR - LSG का मैच! राजस्थान क्रिकेट संघ के आरोप से मचा बवाल

राजस्‍थान और लखनऊ के मैच पर विवाद अब बढ़ता जा रहा है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) एडहॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के मैनेजमेंट पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
RR, IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जयपुर, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।राजस्‍थान और लखनऊ के मैच पर विवाद अब बढ़ता जा रहा है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) एडहॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के मैनेजमेंट पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा कि टीम जीता हुआ मैच कैसे हार गई? आपको बता दें क‍ि 19 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ मैच में राजस्‍थान को अंतिम ओवर में 9 रन की जरुरत थी। टीम केवल 7 रन ही बना ही बना पाई। 

Advertisment

जयदीप बिहाणी ने 2 रन से हार पर उठाए सवाल 

बिहाणी ने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच हुए मैच के रिजल्ट पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि रॉयल्स की 2 रन से हार सवालों के घेरे में है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहाणी ने कहा था कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के उपाध्‍यक्ष RCA को क्रिकेट से दूर करने की साजिश कर रहा है। उन्‍होंने कहा, '' RR का जयपुर में खेला गया पिछला मैच भी संदेह के घेरे में है। न जाने किस तरह राजस्थान रॉयल्स जीता हुआ मैच गंवा बैठी। ये किस ओर इशारा करता है। इसका राज्य के युवा खिलाड़ियों पर क्या प्रभाव पड़ता है? क्या कभी होम ग्राउंड पर इस तरह कोई टीम हारी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में उनकी हार समझ में आती है।

लेकिन, पिछले मैच  में क्या 20-30 रन बनाने थे, सिर्फ 9 रन बनाने थे। इनसे 9 रन ही नहीं बने, जबकि लास्ट जोड़ी भी नहीं खेल रही थी। इन्हें देखकर तो जो बच्चा क्रिकेट की समझ रखता है, उसने भी अपने टीवी को फोड़ दिया होगा।'' 

टीम मैनेजमेंट ने सरकार से की जयदीप बिहाणी की शिकायत 

Advertisment

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी की सरकार से शिकायत की है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के टीम मैनेजमेंट के सदस्‍य दीप रॉय ने बिहाणी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। मैनेजमेंट ने मुख्‍यमंत्री, खेलमंत्री से उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ ही उन्‍होनें बिहाणी पर आईपीएल की छवि को खराब करने का भी आरोप लगाया है। 

कौन हैं जयदीप बिहाणी ? 

जयदीप राजस्‍थान की श्रीगंगापुर सीट से बीजेपी विधायक हैं। साल 2018 में कांग्रेस से बागी होकर उन्‍होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। साल 2023 में बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे। जयदीप को 3 महीने पहले ही राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन ने संयोजक बनाया था। वर्तमान में वे श्रीगंगापुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्‍यक्ष भी हैं। 

Crime IPL best bowlers ipl 2024 ipl news
Advertisment
Advertisment