Advertisment

LSG vs DC: सीजन में दूसरी बार भिड़ेगी लखनऊ और दिल्‍ली, इकाना स्‍टेडियम में होगा मुकाबला

आज आईपीएल 2025 का 40वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरु होगा।

author-image
Suraj Kumar
DC vs LSG

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। आज आईपीएल 2025 का 40वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG ) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स(DC) के बीच खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरु होगा।  इस सीजन लखनऊ ने अब तक 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। दूसरी ओर, शानदार लय में नजर आ रही दिल्ली ने 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है और 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए लखनऊ के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।

लखनऊ और दिल्‍ली के बीच हेड टू हेड 

लखनऊ और दिल्ली के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। इसी सीजन 22 मार्च को खेले गए मैच में दिल्ली ने लखनऊ को एक विकेट से हराया था। अब लखनऊ की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीजन की पहली हार का बदला लेने पर होगी।

दोनों टीमों के टॉप स्‍कोरर 

लखनऊ के निकोलस पूरन इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में करीब 53 की औसत से 368 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर रहा है। हालांकि, टीम के कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि उन्होंने इस सीजन केवल एक ही अर्धशतक लगाया है।

गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर लखनऊ के सबसे सफल बॉलर रहे हैं, जिन्होंने अब तक 12 विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा टीम में रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और आवेश खान जैसे कुशल गेंदबाज भी मौजूद हैं।

Advertisment

दिल्ली की बात करें तो बल्लेबाजी में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 266 रन बनाए हैं, जिसमें 93 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी भी शामिल है।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं। उनके साथ मिचेल स्टार्क, विपराज निगम और मुकेश कुमार जैसे अनुभवी और प्रभावशाली गेंदबाज भी टीम की ताकत हैं।

इकाना की पिच रिपोर्ट

लखनऊ की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस मैदान पर अब तक 18 आईपीएल मैच खेले गए हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 8 और चेज करने वाली टीमों ने 9 मैच जीते हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, डोनोवन फरेरा।

LSG DC IPL
Advertisment
Advertisment