/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/PAvBgY9jg2n12EGT2p3J.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल का 18वा सीजन भले ही कुछ खास ना रहा हो, लेकिन जब टीम का मैच होता है दिग्वेश राठी लाइमलाइट में आ जाते हैं। बेंगलुरु के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। दिग्वेश राठी इस मैच में नोटबुक सेलीब्रेशन के कारण नहीं, बल्कि मांकडिंग के कारण एक बार फिर से चर्चा में आ गए।
दिग्वेश ने जितेश शर्मा को किया मांकडिंग आउट
दरअसल मैच के 17वें ओवर में लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करने स्पिनर दिग्वेश राठी आए जिन्होंने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर जितेश शर्मा को रन आउट करने का प्रयास किया। इसके बाद तीसरे अंपायर के पास फैसला जाने पर जितेश शर्मा को नॉट आउट दिया गया, वहीं इससे ठीक पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मामले को संभालने के साथ खेल भावना दिखाते हुए अपनी अपील को वापस ले लिया। इसी दौरान ड्रेसिंग रूम के अंदर बैठे विराट कोहली भी काफी गुस्से में दिखाई दिए, उन्होंने हाथ में ली हुई बोतल से मारने का इशारा किया।
This time in IPL there is a guy who is famous all the time...he doesn't care about his team whether they win or lose..👇
— Anamika Hazarika (SUMU) (@Anamika1344202) May 27, 2025
He is Mr Lathi
"Digvesh Rathi" "Jitesh Sharma" PBKS vs RCB "Not Out" "Qualifier 1" #RCBvsLSG Kohli #RishabhPant#RoyalChallengersBengaluru@StarSportsIndiapic.twitter.com/9ixj9SzGmr
एक मैच का बैन भी झेल चुके हैं दिग्वेश राठी
दिग्वेश राठी अपने नोटबुक सेलीब्रेशन के कारण एक मैच का बैन भी झेल चुके हैं। वे हर मैच में बल्लेबाज को आउट करने के बाद नोटबुक सेलीब्रेशन करते हैं, जिसे आईपीएल अनुशासन का उल्लंघन माना जाता है। इसी के चलते दिग्वेश राठी का अभिषेक शर्मा के साथ एक मैच में गर्मागर्मी हो गई थी। जिसके कारण उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था। लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम ने इस सीजन का अंत 7वें स्थान पर रहते हुए किया जिसमें उन्होंने 14 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की।
लखनऊ को बेंगलुरु ने 6 विकेट से हराया
आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के मुकाबलों का अंत लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच खेले गए मैच के साथ हो गया, जिसे आरसीबी की टीम ने 6 विकेट से अपने नाम करने के साथ क्वालीफायर-2 के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया।