Advertisment

IPL 2025 : पंत के शतक पर भारी पड़े Jitesh sharma के धुआंधार 85, आरसीबी छह विकेट से जीता

पंत खुद भी अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर असफल रहे। लेकिन प्लेऑफ की होड़ में आरसीबी की राह में रोड़े अटकाने के लिए लखनऊ की ओर से ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाल लिया है।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
jitesh sharma , IPL
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ, आईएएनएस। आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (एसएसजी) को छह विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ की तरफ से नाबाद 118 रनों शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। 

Advertisment

जितेश शर्मा ने अंत में 33 गेंदों पर 85 रन ठोके

आरसीबी की तरफ से कप्तान जितेश शर्मा ने अंत में 33 गेंदों पर 85 रन ठोक कर मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने छह छक्के और आठ चौके लगाए। आरसीबी ने लखनऊ के 227/3 के जवाब में 230/4 बनाकर मैच जीत लिया। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। इसके साथ ही वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

आरसीबी ने तेज-तर्रार शुरुआत की, विराट की अर्धशतकीय़ पारी

Advertisment


228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज-तर्रार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 30 रन और विराट कोहली ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि बीच में एलएसजी ने वापसी की और तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः रजत पाटीदार (14) और लियाम लिविंगस्टोन (0) को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा की नाबाद तेज-तर्रार साझेदारी ने आरसीबी को जीत दिलाई। अग्रवाल ने 23 गेंदों पर 41 और जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर 85 रन जड़े।

एलएसजी की तरफ से विलियन ओर्रूक को दो और आकाश महाराज सिंह एवं आवेश खान को एक-एक सफलता मिली।इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे। टीम की तरफ से मिशेल मार्श और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने बल्लेबाजी पारी की शुरुआत की। टीम को पहला झटका ब्रीट्ज़के (14) के रूप में लगा, जिन्हें तुशारा ने बोल्ड किया। वहीं, मिशेल मार्श ने 181.08 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंदों पर 67 रनों की तेज-तर्रार शुरुआत दिलाई। तीसरे नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं, निकोलस पूरन (13) और अब्दुल समद (1) नॉट आउट रहे। cricket | australia cricket | cricket analysis n
rishabh pant

पंत ने जड़ा IPL करियर का दूसरा शतक

Advertisment

ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोकते हुए धमाकेदार अंदाज में वापसी का ऐलान कर दिया। उन्होंने महज 55 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। शतक के बाद पंत ने अपना मशहूर ‘स्पाइडरमैन सेलिब्रेशन’ कर दर्शकों का दिल जीत लिया। पंत की शतकीय पारी और मिचेल मार्श के तूफानी अर्धशतक की बदौलत लखनऊ ने स्कोरबोर्ड पर रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। IPL 2025 News | क्रिकेट 

cricket australia cricket cricket analysis
Advertisment
Advertisment