/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/5wpgmSN2inxCupEdR0Fv.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।
क्रिकेट में आपने कभी- कभी देखा होगा कि कोई खिलाड़ी दाएं हाथ से बैटिंग करता है लेकिन बॉलिंग बाएं हाथ से करता है। यहां तक तो ठीक है, लेकिन कोई बॉलर दोनों हाथों से गेंदबाजी करे। क्रिकेट में मैदान में ये रेयर देखने को मिलता है। आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी ने ये कारनामा करके सभी को चौका दिया है। नाम है कामिंदु मेंडिस। श्रीलंकाई खिलाड़ी मेंडिस आईपीएल इतिहास में एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
कोलकाता के खिलाफ मैच में किया कारनामा
26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने केकेआर के खिलाफ मैच में गेंदबाजी की। वे 13 ओवर में जब गेंदबाजी करने आए। उन्होंने एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में एक विकेट भी लिया। मेंडिस राइट हैंड से ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं और लेफ्ट हैंड से स्लो ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं।
Left 👉 Right
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
Right 👉 Left
Confused? 🤔
That's what Kamindu Mendis causes in the minds of batters 😉
Updates ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @SunRiserspic.twitter.com/IJH0N1c3kT
हैदराबाद ने 75 लाख में खरीदा
साल 2018 में श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले मेंडिस को हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था। कामेंदु मेंडिस श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट खेलकर तीन विकेट ले चुके हैं, वहीं उन्होंने 19 वनडे खेलकर दो विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो उन्होंने 23 मैच खेलकर दो विकेट चटकाए हैं। लेकिन असली कमाल वे बल्लेबाजी में करते हैं। जहां उन्होंने टेस्ट में 1184 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में उनके नाम 353 रन हैं। टी20 इंटरनेशनल में भी वे 381 रन बना चुके हैं।
क्या ऐसा करने पर हो सकती है नो बॉल
आईसीसी के नियम के अनुसार यदि कोई बॉलर अलग- अलग हाथ से गेंदबाजी करता है तो उसे पहले अंपायर से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा स्ट्राइक पर खडे बल्लेबाज को पता को भी इस बारे में पता होना चाहिए। अगर गेंदबाज ऐसा नहीं करता है तो उसे नो बॉल करार दिया जाएगा