Advertisment

GT vs SRH: हार का सिलसिला तोड़ पाएगी हैदराबाद ! गुजरात की निगाहें हैट्रिक पर

आईपीएल 2025 का 19वा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। यह मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा

author-image
Suraj Kumar
GT vs SRH
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

आईपीएल 2025 का 19वा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। यह मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद के सामने गुजरात बड़ी चुनौती पेश करेगी। टीम की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। गुजरात ने अभी तक खेले 3 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है। वहीं हैदराबाद की बात करें तो टीम ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था। हालांकि, इसके बाद से टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड 

अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक 5 मैच खेले गए हैं। जिसमें 3 मैच गुजरात ने जीते हैं, जबकि 1 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है। एक मैच  का नतीजा नहीं निकल सका। दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी।

दोनों टीमों के टॉप स्‍कोरर 

पिछले तीन मुकाबलों की अगर बात करें तो हैदराबाद की बल्‍लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। हालांकि बल्लेबाज ट्रैविस हेड 4 मैचों में 140 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट जीशान अंसारी और हर्षल पटेल ने लिए हैं। दोनों के नाम 4-4 विकेट हैं। वहीं अगर गुजरात टाइटंस की बात करें तो साई सुदर्शन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। सुदर्शन इस सीजन अब तक 2 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। वे अब तक 186 रन बना चुके हैं। गेंदबाजों में साई किशोर टॉप पर हैं। उन्होंने 3 मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं।

हैदराबादी पिच का मिजाज 

इस स्‍टेडियम की पिच को बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है। यहां गेंदबाजों की खूब धुनाई होती है। इस स्टेडियम में अभी तक 79 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 44 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। इस पिच पर हाईएस्‍ट स्‍कोर 286 रन है, जो हैदराबाद ने इसी सीजन बनाया था। 

दोनों टीमों के पॉसिबल प्लेइंग-12

Advertisment

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफन रदरफोर्ड।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड।

Advertisment
Advertisment