/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/ZOdhLp4puaCmo5nWtp4G.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।
आईपीएल 2025 के शेड्यूल में एक बदलाव हुआ है। केकेआर और लखनऊ के बीच होने वाले मैच नम्बर 19 की तारीख का बदल दिया गया है। ये मैच अब 6 अप्रेल की बजाय 8 अप्रेल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। ये मैच दोपहर को 3:30 बजे के लिए रीशेड्यूल किया गया है।
राम नवमी के चलते लिया गया फैसला
आईपीएल की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में इस बदलाव की वजह कोलकाता पुलिस की ओर से की गई सिफारिश को बताया गया है। पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) को सूचित किया था कि शहर में त्योहारों के कारण सुरक्षा बलों की तैनाती प्रभावित हो सकती है। इसी वजह से बीसीसीआई ने इस मैच को दो दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया है। रामनवमी के अवसर पर शहर में 20 हजार से अधिक शोभा यात्रा निकल सकती हैं। ऐसे में पुलिस शहर की सुरक्षा में व्यस्त रहेगी। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम की दर्शक क्षमता 60 हजार से अधिक है जिसकी वजह से सुरक्षा में मुश्किल आ सकती है। बंगाल क्रिकेट के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें ये फैसला लिया गया।
अब 8 अप्रेल को होगा डबल हेडर मैच
अब 6 अप्रैल को अब सिर्फ एक मैच खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी। वहीं 8 अप्रैल को डबल हेडर होगा। पहले दोपहर 3:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा, और फिर शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें न्यू चंडीगढ़ में भिड़ेंगी।
पहले मैच में हार गई थी केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को हराकर शानदार वापसी की। केकेआर का तीसरा मुकाबला मुम्बई इंडियंस के साथ होगा।