Advertisment

DC vs RCB: 'संकटमोचक' KL Rahul ने IPL में विराट, गेल को पीछे छोड़ा

केएल राहुल एक ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जो तब रन बनाते हैं जब टीम को सबसे ज्‍यादा जरुरत होती है। उनकी बैटिंग का ये मुज़ाहरा चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर आईपीएल तक में देखने को मिल रहा है।

author-image
Suraj Kumar
KL Rahul
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।

केएल राहुल एक ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जो तब रन बनाते हैं जब टीम को सबसे ज्‍यादा जरुरत होती है। उनकी बैटिंग का ये मुज़ाहरा चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर आईपीएल( IPL ) तक में देखने को मिल रहा है। वे मैदान पर आते हैं और टीम को जिता कर चले जाते हैं। गुरुवार 10 अप्रैल को DC और आरसीबी के खेले गए मैच में केएल राहुल ने एक खास उप‍लब्धि अपने नाम की है। वे आईपीएल में सबसे अधिक 90s स्‍कोर  करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्‍होंने अब तक आईपीएल में  6 बार 90s का स्‍कोर बनाया है। इस रिकॉर्ड में राहुल ने कोहली और क्रिस गेल जैसे बल्‍लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। 

राहुल ने दिग्‍गजों को छोड़ा पीछे 

kl rahul ने इस रिकॉर्ड लिस्‍ट में मौजूद डेविड वार्नर की बराबरी कर ली है। डेविड वार्नर ने भी आईपीएल में 6 बार 90s स्‍कोर किया था। राहुल ने कोहली और गेल को पछाड़ दिया है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 4 बार 90s का स्कोर किया है। वहीं, विराट कोहली ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 5 बार 90s का स्कोर करने में सफलता हासिल की है।  

6* – केएल राहुल (126 पारी) 
6 – डेविड वार्नर (184 पारी) 
5 – शिखर धवन (221 पारी) 
5 – विराट कोहली (249 पारी) 
4 – क्रिस गेल (141 पारी)

आईपीएल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले दूसरे विकेट कीपर

Advertisment

आरसीबी के खिलाफ मैच में  राहुल ने 53 गेंद पर नाबाद 93 रन की पारी खेली, अपनी पारी में राहुल ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके लिए उन्‍हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड भी मिला। इसके साथ ही वे आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में सबसे अधिक 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। राहुल को अब तक 12वी बार मैन ऑफ द मैच मिल चुका है। उनसे आगे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी हैं। 

17 – एमएस धोनी (263 मैच) 🇮🇳
12* – केएल राहुल (77 मैच) 🇮🇳
9 – एबी डिविलियर्स (53 मैच) 🇿🇦
7 – एडम गिलक्रिस्ट (80 मैच) 🇦🇺
7 – क्विंटन डी कॉक (96 मैच) 🇿🇦
7 – ऋषभ पंत (106 मैच)

kl rahul DC IPL
Advertisment
Advertisment