Advertisment

रिकॉर्ड मास्टर Virat Kohli के नाम IPL में दर्ज हुआ एक और 'विराट रिकॉर्ड', 1000 बाउंड्रीज

10 अप्रैल को आरसीबी और डीसी के बीच खेले मुकाबले में विराट कोहली ने एक और आईपीएल रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे आईपीएल इति‍हास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
Virat kohli, IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

10 अप्रैल को आरसीबी और डीसी के बीच खेले मुकाबले में विराट कोहली (virat kohli ) ने एक और आईपीएल( IPL) रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे  आईपीएल इतिहास में 1000 बाउंड्रीज लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज  बन गए हैं। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले तक विराट कोहली ने आईपीएल में 998 बाउंड्री लगाई थी, जिसमें 278 छक्के और 720 चौके शामिल थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए और यह महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हालांकि इस मैच में आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। विराट ने 22 रनों की पारी खेली। 

विराट कोहली बने हजारी 

विराट कोहली के नाम आईपीएल में अब 1001 बाउंड्रीज हो गई हैं। उन्‍होंने 248 पारियों में 721 चौके और 281 छक्‍के लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर  शिखर धवन हैं, जिन्होंने 221 पारियों में 920 बाउंड्री लगाई है। शिखर  धवन ने 768 चौके और 152 छक्के लगाए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 663 चौके और 236 छक्के जड़े हैं। वॉर्नर के नाम आईपीएल में 899 बाउंड्री हैं। जबकि रोहित शर्मा  885 बाउंड्री (603 चौके और 282 छक्के) के साथ चौथे और क्रिस गेल 761 (404 चौके और 357 छक्के) के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 

जल्‍द ही टूटेगा बाबर आजम का रिकॉर्ड 

विराट कोहली ने टी20 की 403 मैचों की 386 पारियों में  1159 चौके जड़े थे। बाबर आजम के नाम  310 मैचों की 299 पारियों में 1163 चौके हैं। विराट कोहली को बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 4 चौकों की आवश्‍यकता है। अगर टी 20 में ओवर ऑल चौकों की बात करें तो एलेक्‍स हेल का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्‍होंने 494 मैचों की 490 पारियों में 1491 चौके लगाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 399 मैचों की 398 पारियों में 1306 चौके लगाए हैं। 

virat kohli IPL
Advertisment
Advertisment