/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/tqLQZ7E5mrZkiJokSaPC.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।
मिचेल मार्श(60) और मारक्रम (53) की पारी के दम पर लखनऊ ने मुम्बई इंडियंस को 12 रनों से हराकर सीजन की दूसरी जीत हासिल की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी।
लखनऊ ने की शानदार शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और मारक्रम ने पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। मिचेल ने 31 गेंदों में 60 रन और मारक्रम ने 38 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इसके बाद आयुष बदोनी (30) और मिलर (27) ने टीम को 200 के पार पहुचाने में योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से किफायती गेंदबाजी करने वाले दिग्वेश राठी को मैन ऑफ द मैच मिला। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 1 विकेट लिया।
मुम्बई की इस सीजन की तीसरी हार
मुम्बई की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया गया। चोटिल रोहित शर्मा की जगह विल जैक सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे। हालांकि टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। मुम्बई ने अपना पहला विकेट 11 रन के ही स्कोर पर गिरा दिया। विल जैक 5 रन बनाकर आउट हुए। मैच में नमन धीर और सूर्या के बीच तीसरे विकेट के लिए 35 बॉल पर 69 रनों की साझेदारी हुई। नमन 46 रन बनाए और सूर्या 67 रन बनाकर आवेश खान का शिकार हो गए।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने खोला पंजा
मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने निकोलस पूरन (12) और मारक्रम(53) और रिषभ पंत को आउट किया। लेकिन हार्दिक की मेहनत बेकार चली गई। उन्होंने मैच में 16 बॉल में 28 रनों की पारी खेली।