/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/ix3pwqn8z7af2mjn7VrO.jpg)
punjab Kings
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से धो डाला है। लखनऊ को अपने ही होम ग्राउंड पर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। यह मौजूदा सीजन में पंजाब की लगातार दूसरी जीत है, वहीं लखनऊ को टूर्नामेंट की दूसरी हार मिली है। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में LSG ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने 17वें ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया है।
इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स को 172 रनों का लक्ष्य मिला था। पंजाब टीम के नए स्टार प्रियांश आर्य इस बार नहीं चल पाए, लेकिन उनके जोड़ीदार प्रभसिमरन की आंधी में लखनऊ के गेंदबाज उड़ते हुए नजर आए। प्रभसिमरन सिंह ने मात्र 23 गेंद में फिफ्टी पूरी की और मैच में उन्होंने 34 गेंद में 69 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
पंजाब किंग्स को मिला 172 रन का लक्ष्य दिया
निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की उपयोगी पारियों से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए। पूरन ने 44 जबकि बडोनी ने 41 रन की पारी खेली। बडोनी ने डेथ ओवरों में अब्दुल समद (27) के साथ छठे विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंद में 47 रन जोड़कर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श (00) को मार्को यानसेन के हाथों कैच करा दिया। सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम (28) ने अर्शदीप के अगले ओवर में तीन चौके मारे, लेकिन वह इस दौरान भाग्यशाली भी रहे जब इस तेज गेंदबाज ने उनका कैच टपका दिया। मारक्रम ने लॉकी फर्ग्युसन (26 रन पर एक विकेट) की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 18 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा।
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत फिऱ नाकाम
कप्तान ऋषभ पंत (02) एक बार फिर नाकाम रहे और ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर युजवेंद्र चहल को कैच दे बैठे, जिससे पांचवें ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन हो गया। सुपर जाइंट्स ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 39 रन बनाए। पूरन और बडोनी ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। पूरन ने मैक्सवेल पर लगातार दो चौके मारे जबकि बडोनी ने मार्को यानसेन (28 रन पर एक विकेट) की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। पूरन ने 10वें ओवर में चहल को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा और फिर मार्कस स्टोइनिस की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका जड़ा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/B4oKUkD0913ROU8Uzz41.jpg)
अर्शदीप की प्रभावी गेंदबाजी
पूरन हालांकि चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे, जिससे बडोनी के साथ उनकी 54 रन की साझेदारी का अंत हुआ। पूरन ने 30 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे। बडोनी ने फर्ग्युसन पर छक्के के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। डेविड मिलर (19) ने भी मैक्सवेल पर लगातार दो चौकों के साथ तेवर दिखाए लेकिन यानसेन की गेंद पर विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह को कैच दे बैठे। अब्दुल समद (27) ने आते ही चहल पर छक्का जड़ा और फिर अर्शदीप की लगातार गेंदों पर छक्के और दो चौकों के साथ 18वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। अर्शदीप ने अंतिम ओवर में बडोनी और समद दोनों को आउट किया। बडोनी ने 33 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और तीन छक्के मारे।
मैच का स्कोर इस प्रकार रहा
लखनऊ सुपर जाइंट्स : एडेन मारक्रम बो फर्ग्युसन 28 मिचेल मार्श का यानसेन बो अर्शदीप 00 निकोलस पूरन का मैक्सवेल बो चहल 44 ऋषभ पंत का चहल बो मैक्सवेल 02 आयुष बडोनी का मैक्सवेल बो अर्शदीप 41 डेविड मिलर का प्रभसिमरन बो यानसेन 19 अब्दुल समद का प्रियांश बो अर्शदीप 27 शारदुल ठाकुर नाबाद 03 आवेश खान नाबाद 00 अतिरिक्त: 07 कुल:20 ओवर में सात विकेट पर: 171 रन विकेट पतन: 1-1, 2-32, 3-35, 4-89, 5-119, 6-166, 7-167 गेंदबाजी: अर्शदीप 4-0-43-3 फर्ग्युसन 3-0-26-1 मैक्सवेल 3-0-22-1 यानसेन 4-0-28-1 स्टोइनिस 2-0-15-0 चहल 4-0-36-1