Advertisment

IPL का ये सफर नहीं आसां, तीन हार के बाद बढ़ेंगी MI और SRH की मुश्किलें ?

आईपीएल 2025 की इन्‍हीं तंग गलियों के किसी चौराहे पर दो टीमें मुम्‍बई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दोनों टीमें ही अब तक 3 मैच हार चुकी हैं।

author-image
Suraj Kumar
SRH and MI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

आईपीएल 2025  के अब तक लगभग 25 फीसदी मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी 10 टीमें पोइंट टेबल में अपनी पोजीशन मजबूत करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहीं हैं। आईपीएल का सफर किसी भी टीम के आसान नहीं होने  वाला है। क्रिकेट के इस गलियारे में किसी मोड पर हार मिलेगी तो किसी मोड पर जीत। हर मैच में बॉल और बल्‍ले का कड़ा इम्तिहान होने वाला है। आईपीएल की इन्‍हीं तंग गलियों के किसी चौराहे पर दो टीमें इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ये दिग्‍ग्‍ज टीमें हैं मुम्‍बई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद। 

तीन- तीन हार, जीत को बेकरार 

पोइंट टेबल में भले ही मुम्‍बई इंडियंस और हैदराबाद के बीच फासला हो, लेकिन इस टूर्नामेंट में दोनों की हालत एक जैसी है। दोनों टीमें ही तीन - तीन मैच हार चुकी हैं। सनराइजर्स को पहली जीत के बाद लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक  टीम के रूप में पहचान बना चुकी हैदराबाद की ताकत ही उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बनती जा रही है। टीम में ट्रेविड हेड, अभिषेक शर्मा और क्‍लासेन जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं। जो अपनी ही दम पर मैच का रुख बदलने का मादा रखते हैं। लेकिन बल्‍लेबाजों का ये जादू फीका सा नजर आ रहा है। 

SRH Team

वहीं अगर मुम्‍बई इंडियंस की बात करें तो उसके लखनऊ के खिलाफ तीसरी हार का सामना करना पड़ा। टीम की सलामी जोड़ी चिंता बढ़ा रही है। अभी तक खेले गए 4 मैचों में कोई भी बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप देखने को नहीं मिली है। 4 मैचों में सिर्फ 0, 8, 46 और 11 रन की ही पार्टनरशिप देखने को मिली है। इससे टीम बड़ा स्‍कोर खड़ा करने में नाकाम हो रही है। 

Advertisment

MI Team

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 8 मैच जीतना जरुरी

टीम को लीग स्टेज में अब कुल 12 मुकाबले खेलने हैं प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिहाज से मुंबई को कम से कम 8 मैच जीतने होंगे। अमूमन हर सीजन में देखने को मिला है कि 16 अंकों के साथ टीमें अंतिम-4 में जगह बनाने में कामयाब हो जाती हैं। 

Advertisment
Advertisment