Advertisment

अपने ही साथी पर भरोसा न करने की MI ने चुकाई कीमत !

लखनऊ ने 20 ओवर में  में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुम्‍बई 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। मैच में मुम्‍बई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

author-image
Suraj Kumar
Mi vs LSG
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

आईपीएल 2024 के 14 मैचों में से केवल 4 मैच जीतने वाली मुम्‍बई इंडियंस के हालात इस सीजन भी कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। टीम 4 मैचों में 3 हार झेल चुकी है। शुक्रवार रात खेल गए लखनऊ के खिलाफ मैच में मुम्‍बई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने 20 ओवर में  में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुम्‍बई 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। आज हम बात करेंगे मुम्‍बई इंडियंस के हार के 5 कारणों के बारे में। 

इन अहम मौकों पर मुम्‍बई की को मिली मात 

1. मुम्‍बई को पॉवरप्‍ले में कोई विकेट नहीं

बॉलिंग फ्रेंडली मानी जाने वाली लखनऊ की पिच पर लखनऊ के बल्‍लेबाजों ने आते ही बड़े- बड़े शॉट खेलना शुरु किया। पॉवरप्‍ले में टीम ने बिना विकेट खोए 69 रन बनाए। पहले विकेट के लिए मिचेल मार्श और मारक्रम के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई। मिचेल ने (60) और मारक्रम ने (53)  रनों की पारी खेली। 

LSG batting

2. गेंदबाजी में नजर नहीं आई धार  

पिछले मैच के हीरो रहे अश्विनी कुमार ने इस मैच में बुरी तरह से फेल रहे। वे टीम की तरफ से सबसे खब्‍बू गेंदबाज रहे। उन्‍होंने 3 ओवर में 13 की इकॉनमी से 39 रन देकर 1 विकेट लिया। इकाना की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। लेकिन मिचेल सैंटनर की बॉल कुछ भी कमाल नहीं दिखा सकी।  उन्‍होंने 4 ओवर में 46 रन लुटाए। 

ashwini kumar, IPL 2025

3. पॉवर प्‍ले में जल्‍दी विकेट खोए 

203 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुम्‍बई इंडियंस बैटिंग भी खराब रही। इस मैच में चोटिल रोहित शर्मा की जगह विल जैक को मैदान पर उतरा गया। लेकिन सिर्फ 5 रन ही बना सके। टीम का पहला विकेट 11 रन के ही स्‍कोर पर गिर गया। 

Advertisment

MI batting

4. तिलक वर्मा की धीमी पारी 

तिलक वर्मा तेज तर्रार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस मैच में उन्‍होंने बहुत ही धीमी बैटिंग की। वे 23 बॉल में सिर्फ 25 बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। ये मैच का टर्निंग पोइंट रहा। यहां से ही मैच लखनऊ के पाले जा चुका था, हालांकि कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। लेकिन वो टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा सके।

Tilak verma

IPL
Advertisment
Advertisment