/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/eO1yE34bYeCpAdfhDTXJ.png)
आज आईपीएल 2025का 45वा मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जयंट्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। पॉइंट टेबल लखनऊ और मुंबई के 10- 10 अंक है, लेकिन नेट रन रेट कि वजह से मुंबई पांचवे और लखनऊ छठे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच है। पिछले मैच में लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों से हराया था। मुंबई कि टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम ने पिछले चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, लुखनऊ ने 9 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है।
हेड टू हेड
आईपीएल टूर्नामेंट में एलएसजी और एमआई एकदूसरे से 7 मैचों में भिड़ीं। इन 7 मैचों एलएसजी ने 6 मैच जीते जबकि एमआई 1 मैचों में विजयी हुई
पंत बढ़ा रहे लखनऊ की चिंता
लखनऊ के लिए कप्तान पंत की खराब फार्म चिंता का विषय है क्योंकि उन्होंने अब तक नौ मैचों में 106 रन बनाए हैं। मुंबई के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनकी कड़ी परीक्षा होगी। मुंबई की टीम सही समय पर अपने चरम पर पहुंची है। उसने लगातार चार मैच जीत कर खुद को प्लेआफ में पहुंचने की दौड़ में आगे कर दिया है और उसकी टीम अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होगी।
उसकी टीम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है और वह इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। वहीं, मुंबई के प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और यहां तक कि हार्दिक पांड्या सही समय पर फार्म में लौट आए हैं और उनसे पार पाना आसान नहीं होगा।
दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, राबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कार्बिन बाश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टाप्ली, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
लखनऊ
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाशदीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)