/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/u1F353XWRJoQVTkGqdzc.jpg)
हैदराबाद, वाईबीएन स्पोर्ट्स। IPL 2015: आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है। SRH ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में MI ने 19 वें ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मुंबई इंडियंस के लिए रियान रिकल्टन ने 31, रोहित शर्मा ने 26, विल जैक्स ने 36, सूर्यकुमार यादव ने 26 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रन बनाए। तिलक वर्मा 17 रनों पर नाबाद लौटे। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके। सात मैचों में मुंबई इंडियंस की यह तीसरी जीत है। वहीं हैदराबाद की पांचवीं हार है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/LCXa2QPk9KfMMgZsUzMX.jpg)
मुंबई इंडियन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
अनिकेत वर्मा की शानदार बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई इंडियंस ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हैदराबाद की बल्लेबाजी धीमी रही, लेकिन अनिकेत ने 20वें ओवर में हार्दिक पांड्या के ओवर से 22 रन निकाले, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाने में सफल रही। हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए।
अभिषेक और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत की
पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक और ट्रेविस हेड ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले तक मुंबई को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी और पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। हार्दिक पांड्या ने अभिषेक को आउट कर हैदराबाद को पहला झटका दिया। इसके बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। ईशान किशन इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और दो रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड को एक बार जीवनदान मिला, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके और 29 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए।
अनिकेत वर्मा की अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी
नीतीश कुमार रेड्डी भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाद में हेनरिक क्लासेन ने हाथ खोले और टीम का स्कोर 130 के पार पहुंचाया, लेकिन उन्हें बुमराह ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। क्लासेन ने 28 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। फिर अनिकेत वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे टीम का स्कोर 160 के पार पहुंचने में सफल रहा। अनिकेत आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 18 रन और कप्तान पैट कमिंस चार गेंदों पर एक छक्के के सहारे आठ रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई के लिए विल जैक्स ने दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/dwIrxY6x4UTdBkKDJMp7.jpg)
टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट प्लेयरः अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।
मुंबई इंडियंसः रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, करन शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयरः रोहित शर्मा, कॉबिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज।