/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/nKxENrhu4JSPUS8MJqP3.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।IPL 2025 में संघर्ष कर रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा कंधे की पुरानी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस चोट ने उन्हें पहले भी परेशान किया था, और अब एक बार फिर उभर आने के बाद जम्पा को ऑस्ट्रेलिया लौटकर मेडिकल सलाह लेनी पड़ी है।
एडम जम्पा ने केवल दो मैच खेले
ज़म्पा ने SRH की ओर से इस सीजन के शुरुआती दो मुकाबले खेले थे, जिनमें उन्होंने ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में गेंदबाज़ी की थी। इन हाई-स्कोरिंग मैचों में उन्होंने क्रमशः 48 और 46 रन खर्च किए और 1-1 विकेट हासिल किया। इनमें एक मुकाबला ऐसा भी था जिसमें SRH और राजस्थान रॉयल्स ने मिलाकर 528 रन बनाए थे। इसके बाद ज़म्पा को कंधे में दर्द महसूस हुआ, और वह लगातार चार मैचों से बाहर रहे।
जम्पा की जगह आर स्मरण को मिला मौका
गौरतलब है कि यह वही चोट है, जिसने उन्हें 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले भी परेशान किया था। हालांकि तब ज़म्पा ने शानदार वापसी की थी और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। SRH ने ज़म्पा की जगह कर्नाटक के 21 वर्षीय बल्लेबाज आर स्मरण को टीम में शामिल किया है। यह युवा खिलाड़ी अब टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देने की कोशिश करेगा।
पंजाब किंग्स को भी झटका, लॉकी फर्ग्यूसन भी आईपीएल से बाहर
IPL 2025 में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन भी टूर्नामेंट के बाकी हिस्से से बाहर हो गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान गेंदबाज़ी करते समय उन्हें परेशानी हुई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। फर्ग्यूसन इससे पहले भी कई बार चोटों से जूझ चुके हैं। खासतौर पर हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण वे चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे। पंजाब के कोच जेम्स होप्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फर्ग्यूसन इस सीजन में शायद ही वापसी कर पाएं, क्योंकि उनकी रिकवरी में वक्त लग सकता है।