Advertisment

Dhoni stumping: जैसे बिजली कौंधती है, सेकेंड के दसवें हिस्से में उड़ा दी बेल्‍स, कोहली रह गए दंग

विगत रात चेन्‍नई और आरसीबी के बीच मैच खेला गया। इस मैच में धोनी ने एक बार फिर से रफ्तार को चकमा दे दिया। उन्‍होंने अपनी तेज स्‍टंपिंग से फिल साल्‍ट को पवेलियन भेज दिया। स्टंपिंग में उन्हें करीब 0.10 सेकंड का समय लगा

author-image
Suraj Kumar
Dhoni Stumping, IPL 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।  

विगत रात csk vs rcb के बीच मैच खेला गया। इस मैच में dhoni  ने एक बार फिर से रफ्तार को चकमा दे दिया। उन्‍होंने अपनी तेज स्‍टंपिंग से फिल साल्‍ट को पवेलियन भेज दिया। स्टंपिंग में उन्हें करीब 0.10 सेकंड का समय लगा। दूसरे छोर पर खड़े कोहली भी ये नजारा देखकर हैरान रह गए। 

मुम्‍बई के खिलाफ मैच में बने रिकॉर्ड को तोड़ा 

इस मैच में साल्‍ट नूर अहमद की गेंद की सामना कर रहे थे। साल्ट का पैर करीब क्रीज के ऊपर ही था, वह उसे अंदर करना चाहते थे लेकिन इतने में तो उनका स्टंप उड़ चुका था। धोनी को ये करने में .10 सेकंड का समय लगा। उन्‍होंने पिछल मैच में सूर्यकुमार यादव को .12 सेकंड में आउट किया था। 

फिल साल्‍ट और कोहली ने की पारी की शुरुआत 

फिल साल्ट और विराट कोहली ने आरसीबी पारी की शुरुआत की थी। साल्ट तेज गति से रन बना रहे थे लेकिन 5वें ओवर की अंतिम गेंद पर एमएस धोनी ने अपनी विकेट कीपिंग से उनका काम तमाम कर दिया। नूर अहमद की गेंद पर साल्ट स्टंप आउट हुए। साल्ट ने 16 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। 

दूसरे छोर पर खड़े कोहली रह गए हैरान 

महेंद्र सिंह धोनी का ये करिश्‍मा देखकर दूसरे छोर पर खड़े  Virat कोहली भी हैरान रह गए। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट कोहली ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 2 चौके लगाए. उन्हें भी नूर अहमद ने आउट किया।

Advertisment

50 रन से जीता आरसीबी ने जीता ये मैच

चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ है और यहां RCB ने चेन्नई को आखिरी बार साल 2008 में हराया था। उस मैच में बेंगलुरु को चेन्नई पर 14 रनों से जीत मिली थी। उसके बाद चेपॉक मैदान पर दोनों टीम 8 बार आमने-सामने आईं, जिनमें हर बार चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली थी। अब आखिरकार चेपक स्टेडियम पर CSKके खिलाफ लगातार 8 हार झेलने के सिलसिले को RCB ने समाप्त कर दिया है

Virat csk vs rcb dhoni
Advertisment
Advertisment