/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/4hVz0gdQ2NXehFmriIJ5.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच 30 मई, शुक्रवार को खेला जाएगा। यह अहम मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। विजेता टीम को क्वालिफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम का IPL 2025 में सफर समाप्त हो जाएगा।
मुंबई को दो बड़े झटके, तिलक वर्मा और दीपक चाहर चोटिल
एलिमिनेटर से पहले मुंबई इंडियंस को दोहरे झटके लगे हैं। स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल बताए जा रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे लंगड़ाते हुए नजर आए। खास बात यह है कि दीपक चाहर की जांघ पर भारी टेपिंग देखी गई है, जिससे उनकी चोट की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
Seems Both Tilak Varma & Deepak Chahar Unlikely to Play The Eliminator Against GT. in Recent Video Both Looked Limping While Travelling to Mullanpur. Its Ain't Looking Good Bruv 🚶 pic.twitter.com/aqdqAO6kRS
— яιşнí. (@BellaDon_3z) May 29, 2025
तिलक वर्मा और दीपक चाहर का प्रदर्शन
इस सीजन तिलक वर्मा का प्रदर्शन औसत रहा है। उन्होंने अब तक खेले 14 मुकाबलों में 30.44 की औसत से 274 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें पिछली भिड़ंत में पंजाब किंग्स के खिलाफ घुटने में चोट लगी थी। वहीं दीपक चाहर ने अब तक 14 मैचों में 11 विकेट झटके हैं और वह बुमराह-बोल्ट की तेज गेंदबाजी जोड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।
हार्दिक पंड्या के लिए चुनौतीपूर्ण निर्णय
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए यह मुकाबला रणनीतिक रूप से बेहद अहम होगा। तिलक वर्मा की फॉर्म और फिटनेस पर सवाल हैं, वहीं टीम की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी देखी जा रही है। हालांकि, गेंदबाजी विभाग में बुमराह और बोल्ट के नेतृत्व में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है।
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन, चरिथ असलंका