Advertisment

जब Chinnaswamy Stadium बना स्विमिंग पूल..Tim David ने कपडे़ उतार मैदान में की मस्‍ती

आईपीएल मैच से पहले बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई। इस कारण आरसीबी की टीम प्रैक्टिस नहीं कर पाई। लेकिन टीम के खिलाड़ी टिम डेविड ने इस आपदा को अवसर में बदल दिया।

author-image
Suraj Kumar
Tim david
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। आईपीएलमैच से पहले बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई। इस कारण आरसीबी की टीम प्रैक्टिस नहीं कर पाई। लेकिन टीम के खिलाड़ी टिम डेविड ने इस आपदा को अवसर में बदल दिया। वे कपड़े उतारकर मैदान में मस्‍ती करने पहुंच गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

आरसीबी ने शेयर किया वीडियो 

मैच से पहले गुरुवार को बेंगलुरु में झमाझम बारिश हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें, टीम के ऑलराउंडर टिम डेविड नहाते हुए दिखाई दिए। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टिम डेविड के नहाने का वीडियो शेयर किया है। इसके बाद फैंस को उनके चोटिल होने की चिंता सताने लगी। 

बारिश में नहाने के दौरान उन्हें मैदान पर पारी में स्लाइड लगाते हुए देखा गया। मन भरकर नहाने के बाद टिम डेविड वापस ड्रेसिंग रूम आए तो टीम के अन्य साथियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया और खूब नारेबाजी की। वहीं, फैंस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि 'इंजर्ड मत हो जाना।'

शानदार लय में नजर आए टिम डेविड 

Advertisment

फ्रेंचाइजी ने टिम डेविड को  तीन करोड़ में खरीदा था। इस सीजन टिम डेविड ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वे 11 मैचों में अब तक 186 रन बना चुके हैं। वहीं, आरसीबी की बात की जाए तो वह 11 मैच में 8 जीत और 16 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। अगर शनिवार को वह बेंगलुरु में केकेआर को हराती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।

आज खेला जाएगा केकेआर और आरसीबी के बीच मैच 

आईपीएल एक बार से मैदान में जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। 9 मई को भारत- पाक तनाव के कारण स्थिगित कर दिया गया था। टूर्नामेंट का 58 वा मैच आज बेंगलुरु और कोलकाता के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडिमय में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी आमने- सामने होंगी। पहले मैच में बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया था।

Advertisment
Advertisment