/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/QX6AWIV8ogc3m0hah9oM.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की परफॉर्मेंस भले की खराब रही हो, लेकिन उसके गेंदबाज दिग्वेश राठी ने हर मैच में सुर्खियां बटोरी हैं। उनका नोटबुक सेलीब्रेशन हर मैच में विवाद का विषय रहा। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोमवार को खेले गए लखनऊ और हैदराबाद के मैच में। दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच लाइव मैच में तगड़ी झड़प हो गई।
जब अभिषेक शर्मा किया मारने का इशारा...
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के स्पिनर दिग्वेश ने सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक को आठवें ओवर में आउट किया। अभिषेक ने 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 20 गेंदों में 4 चौकों औ 6 छक्कों की मदद से 59 रन जुटाए। आठवे ओवर में गेंदबाजी करने आए दिग्वेश राठी ने अभिषेक को तीसरी गेंद पर आउट किया। हैदराबाद के इस खिलाड़ी को आउट करने के बाद दिग्वेश ने अपना नोटबुक सेलीब्रेशन किया। उन्होंने इस दौरान अभिषेक को वापस जाने का इशारा किया। अभिषेक को उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई और वे भड़क गए। अंपायर और कप्तान ऋषभ पंत ने दोनों खिलाडि़यों के बीच मामले को शांत कराया। अभिषेक शर्मा ने भी मैदान से बाहर जाते समय दिग्वेश को बाल पकड़कर मारने का इशारा किया। इस घटना को वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Abhishek Sharma up for a fight, with or without a bat 🤯
— Cricket Enthusiast (@tarunreddyoo7) May 19, 2025
Digvesh Rathi - Abhishek Sharma#DigveshRathi#abhisheksharma#IPL2025pic.twitter.com/yH7ZtiS9pQ
हैदराबाद ने लखनऊ को प्लेऑफ से किया बाहर
लखनऊ ने इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्जी। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए, जिसको हैदराबाद ने आसानी से हासिल कर लिया। इसके साथ ही लखनऊ की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी भी समाप्त हो गई। आपको बता दें कि हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।