Advertisment

IPL 2025 : हैदराबाद ने Lucknow Super Giants की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेरा, जानें समीकरण

आईपीएल 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी।

author-image
Mukesh Pandit
Sunrisers Hyderabad

Players of Lucknow Super Giants and Sunrisers Hyderabad greet each other after the Indian Premier League match at Ekana Cricket Stadium in Lucknow।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आईपीएल 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी।  

लखनऊ द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 59 रन बनाए। उन्होंने 20 गेंदों की पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए।
LSG vs SRH 20 may

हेनरिक क्लासेन की शानदार पारी

वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 35 रन और कामिंदु मेडिंस ने महत्वपूर्ण योगदान देकर जीत की नींव रखी। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में अथर्व तायडे (13 रन) को दिग्वेश राठी ने आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अभिषेक और ईशान ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे।

अभिषेक शर्मा ने जड़े एक ओवर में 3 छक्के

अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर मुकाबले का रुख बदल दिया। उनकी पारी ने हैदराबाद को 8 ओवर में ही 100 रन के पार पहुंचा दिया। आठवें ओवर में अभिषेक का विकेट गिरने के बाद किशन और फिर क्लासेन और कामिंदु ने पारी को आगे बढ़ाया। क्लासेन और कामिंदु के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने लखनऊ की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए। क्लासेन 47 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक हैदराबाद जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था।

Advertisment

इससे पहले, हैदराबाद ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी का न्योता दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। उनके लिए मिशेल मार्श और एडन मार्करम ने शानदार अर्धशतक लगाए, जबकि निकोलस पूरन ने तेजतर्रार 45 रनों की पारी खेली।



Advertisment
Advertisment