Advertisment

IPL 2025: इस खिलाड़ी ने लगाई मैच में चौकों की झड़ी, Chris Gayle जैसे बल्‍लेबाज नहीं हैं आस-पास

आईपीएल की रिकॉर्ड बुक के पन्‍नों को जब भी पलटा जाता है तो कई अनसुने रिकॉर्ड सामने आते हैं। आज हम बात करेगें आईपीएल की एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में। 

author-image
Suraj Kumar
Ab
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

 IPL क्रिकेट का ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें कई खिलाड़ी रातों रात स्‍टार बन गए।  ipl records बुक के पन्‍नों को जब भी पलटा जाता है तो कई अनसुने रिकॉर्ड सामने आते हैं। आज हम बात करेगें आईपीएल की एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में। 

एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने वाले टॉप 5 प्‍लेयर्स 

1. पॉल चंद्रशेखर वल्थाटी - आईपीएल की एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड इनके नाम हैं। वल्‍थाटी ने साल 2011 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए 19 चौके लगाए। उन्‍होंने चेन्‍नई के खिलाफ खेले गए इस मैच में 120 रनों की पारी खेली। पॉल चंद्रशेखर वल्थाटी  एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं , जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के लिए और 2002 आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेला था। आंख में चोट लगने के बाद उन्हें खेल से संन्यास लेना पड़ा । 

paul PC Valthaty

2.एबी डिविलियर्स - आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम सिर्फ छक्‍के ही नहीं चौके लगाने का रिकॉर्ड है। उनके नाम भी एक पारी में 19 चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्‍होंने ये रिकॉर्ड साल 2025 में मुम्‍बई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। इस मैच में उन्‍होंने 133 रनों की  नाबाद पारी खेली थी। 

Advertisment

ab

3.माइकल लंब - पूर्व इंग्लिश बल्‍लेबाज माइकल लंब के नाम 16 आईपीएल चौके दर्ज हैं। उन्‍होंने राजस्‍थान की तरफ से खेलते हुए चेन्‍नई के खिलाफ मैच में 83 रनों की पारी खेली। माइकल लंब ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए 2011 में 12 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 278 रन बनाए थे, उनका सर्वोच्च स्कोर 83 रन था। 

Michael lumb

Advertisment

4. अजिंक्‍या रहाणे- अजिंक्‍या रहाणे ने साल 2012 में आईपीएल की एक पारी में 16 चौके लगाए थे। उन्‍होंने राजस्‍थान की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ मैच में 98 रनों की पारी खेली थी। फिलहाल रहाणे केकेआर के कप्‍तान हैं । 

Ajinkya Rahane, IPL

5. डेवॉन कॉन्‍वे - इस सूची में पांचवे नम्बर पर हैं डेवॉन कान्‍वे। कॉन्‍वे ने साल 2023 में पंजाब के खिलाफ मैच में 16 चौके लगाए थे। उन्‍होंने इस मैच में 92 रनों की पारी खेली थी। राजस्‍‍थान के ओपनर बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल  इस सूची में डेवॉन कॉन्‍वे के साथ उनके साथ संयुक्‍त स्‍थान पर हैं। यशस्‍वी जायसवाल ने मुम्‍बई इंडियस के खिलाफ मैच में 124 रनों की पारी खेली थी। 

Advertisment

devon convey

IPL ipl records
Advertisment
Advertisment