/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/SIrHN7PgPBxJV9QkvV32.jpg)
Eden Gardens kolkata Photograph: (X)
Indian Premier League (IPL) के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स से होनी है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में लगातार बारिश होने से आईपीएल के इस महासमर के पहले मुकाबले में आशंकाओं के बादल छाए हुए हैं। शुक्रवार को अभ्यास सत्र भी बारिश की वजह से धुल गया। ऐसे में दोनों टीमों की तैयारी पर असर पड़ा है। पिछले कुछ दिनों में केकेआर के इंट्रा स्क्वॉड मैच भी बाधित हुए। मौसम विभाग ने शनिवार बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में पहले मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। फैंस को डर है कि बारिश 18वें सीजन की शुरुआत खराब न कर दे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/XD8WJxIYmsgvrxutFnaL.jpg)
बारिश से मैच नहीं हुआ तो क्या होगा
इसके अलावा वह यह भी जानना चाहते हैं कि अगर बारिश के कारण मैच धुला तो क्या होगा। क्या पहले मैच के लिए कोई रिजर्व डे है। आईपीएल नियमों के अनुसार, लीग चरण के मैचों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय होता है। इसका अर्थ है कि पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 बजे हैं। इसमें मैच के खत्म होने का समय रात 12:06 बजे हैं।
मैच नहीं हुआ तो क्या होगा
प्लेऑफ और फाइनल के अलावा ओपनर सहित ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। हालांकि, खेल को तय समाप्ति समय से 60 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। रिजल्ट के लिए दोनों टीमों को कम से कम पांच ओवर खेलना जरूरी है। पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 है, जबकि खेल को रात 12:06 AM (अगले दिन) तक समाप्त होना चाहिए। बारिश के कारण जितनी देरी होगी उसी के अनुसार ओवर में कटौती की जाएगी। अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता है तो दोनों टीमों को बराबर-बराबर अंक दिए जाएंग
अभ्यास सत्र में बूंदाबांदी के कारण रुकावट
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले सत्र के शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर लगातार बूंदाबांदी के कारण ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का अभ्यास सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया था। टीमों का अभ्यास निर्धारित समय शाम पांच बजे शुरू हुआ, लेकिन शाम छह बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। जिससे खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा। ईडन गार्डन्स उन कुछ स्थलों में से एक है, जहां पूरे मैदान को ढकने का इंतजाम है। इससे खेल की सतह सुरक्षित बनी हुई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, लियामलिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख दार सलाम