Advertisment

धोनी-रोहित की लीग में शामिल हुए Rajat Patidar, IPL में रचा इतिहास

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है और इस सफलता का श्रेय नए कप्तान रजत पाटीदार को दिया जा रहा है। पाटीदार की कप्तानी में टीम ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया दिया।

author-image
Suraj Kumar
Rajat Patidar, IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है और इस सफलता का श्रेय नए कप्तान रजत पाटीदार को दिया जा रहा है। पाटीदार (rajat patidar) की कप्तानी में टीम ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, जिससे RCB ने 9 साल बाद फाइनल में प्रवेश किया। 

ऐसा करने वाले पांचवे भारतीय कप्‍तान बने रजत 

इसके साथ ही आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार रोहित शर्मा और धोनी की स्‍पेशल लिस्‍ट में शामिल हो हो गए हैं। उन्‍होंने अपनी कप्‍तानी के पहले साल ही टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। वे ऐसा करने वाले पांचवे भारतीय कप्‍तान बन गए हैं।  मैच के बाद पाटीदार ने कहा, "हमने एकजुट होकर खेला और टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फिल साल्ट की पारी ने हमें मजबूत शुरुआत दी। हम फाइनल में सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरेंगे और खिताब जीतने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।" 

आरसीबी ने पंजाब किंग्स को रौंदा

Advertisment

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की पूरी टीम महज 15वें ओवर तक 101 रन पर ही सिमट गई। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 26 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए, लेकिन टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। RCB की ओर से सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। उन्होंने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा जोश हेजलवुड ने भी 3 विकेट लिए, जबकि यशदयाल को 2 और भुवनेश्वर कुमार व रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला।

फरवरी में बनाया गया था कप्‍तान 

रजत पाटीदार को फरवरी 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान बनाने की घोषणा की थी। गुरुवार (29 मई) को उन्होंने एमएस धोनी, अनिल कुंबले, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की लिस्ट में शामिल होकर एक खास उपलब्धि हासिल की। पाटीदार आईपीएल के फाइनल में अपने पहले साल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने। पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 

Advertisment

3 जून को खेला जाएगा आईपीएल फाइनल 

RCB अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेलेगी, जहां टीम अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में उतरेगी। फैंस को उम्मीद है कि पाटीदार की अगुवाई में टीम इस बार ट्रॉफी जीतने में सफल होगी।

IPL rcb rajat patidar
Advertisment
Advertisment