Advertisment

GT vs MI : साई सुदर्शन बचा पाएंगे ऑरेंज कैप ? एलिमिनेटर में Suryakumar Yadav से मिलेगी कड़ी टक्‍कर

आज आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला MI और GT के बीच खेला जाएगा। यह मैच न्‍यू चंडीगढ़ के मुल्‍लांपुर स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में ऑरेंज कैप के लिए साई सुदर्शन और सूर्यकुमार यादव के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है।

author-image
Suraj Kumar
Suryakumar yadav  vs sai surdarshan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। आज आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला मुम्‍बई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मैच न्‍यू चंडीगढ़ के मुल्‍लांपुर स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में ऑरेंज कैप के लिए साई सुदर्शन और सूर्यकुमार यादव के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। ये दोनों ही अपनी टीम के लिए सबसे अधिक स्‍कोर करने वाले खिलाड़ी हैं।

39 रन बनाते ही सूर्यकुमार की होगी ऑरेंज कैप 

After Sai Sudarshan's smashing India debut, a look at his cricketing journey

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के युवा स्टार साई सुदर्शन ने इस सीजन में अपनी बैटिंग से सबका दिल जीत लिया। 14 मैचों में 679 रन, 52.2 की औसत और 155.4 के स्ट्राइक रेट के साथ वो फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं। उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 

Suryakumar Yadav: Snubbed & Sledged By The Greatest But Still Standing To  Fight Another Day

Advertisment

सूर्यकुमार यादव इस खिलाड़ी से सिर्फ 39 रन ही पीछे हैं। मुंबई इंडियंस के मिस्टर 360, सूर्यकुमार यादव ने सीजन के दूसरे हाफ में जो आग लगाई, उसने उन्हें सीधा टॉप-3 में पहुंचा दिया। 14 मैचों में 640 रन, 71.11 की हैरान करने वाली औसत और 167.97 का धमाकेदार स्ट्राइक रेट- सूर्या जब क्रीज पर होते हैं, तो सिर्फ रन नहीं, तमाशा होता है। उनके नाम भी 5 अर्धशतक हैं। अगर एलिमिनेटर में जीत दर्ज करके मुंबई आगे बढ़ती है तो मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा।

दूसरे नम्‍बर हैं कप्‍तान शुभमन गिल 

गुजरात के ही कप्तान शुभमन गिल ने भी इस सीजन कमाल की कंसिस्टेंसी दिखाई है। उन्होंने अब तक 14 मैचों में 649 रन बनाए हैं, और उनका औसत 54.1 का रहा है- जो उनकी क्लास को दर्शाता है। 6 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं और स्ट्राइक रेट 156.4 बताता है कि उन्होंने सिर्फ टिक-टिक नहीं की, तबाही भी मचाई है।

आज प्रसिद्ध कृष्‍णा भी बन सकते हैं टॉप स्‍कोरर 

इस मैच में प्रसिद्ध कृष्‍णा एक विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर गेंदबाज बन सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्‍णा 14 मैचों में अब तक 23 विकेट ले चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ अहमद नूर हैं। उन्‍होंने 23 विकेट लिए हैं। 

GT mi IPL
Advertisment
Advertisment