/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/PxAJ6gInWjZbWKp6wXlR.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आईपीएल2025 के क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुम्बई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पंजाब 11 साल बाद फिर से फाइनल में पहुंची है। 18वे सीजन की सबसे खूबसूरत बात ये है कि इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा। अब तक 7 अलग- अलग टीमों ये कप उठा चुकी हैं।
आईपीएल को मिलेगा 'सरताज'
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, और तब से लेकर 2024 तक कुल 7 टीमों ने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया है। इस दौरान कई टीमों का दबदबा देखने को मिला, लेकिन कुछ टीमें आज भी पहली ट्रॉफी की तलाश में हैं।
सबसे सफल टीमें – मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सबसे सफल फ्रेंचाइजी रही हैं। दोनों टीमों ने 5-5 बार खिताब जीता है। मुंबई इंडियंस ने यह खिताब 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जीता था। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में ट्रॉफी उठाई। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अब तक 3 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। ये जीतें 2012, 2014 और हाल ही में 2024 में मिली हैं।
एक-एक बार विजेता रहीं ये टीमें
- राजस्थान रॉयल्स (2008) – आईपीएल के पहले सीजन की विजेता
- डेक्कन चार्जर्स (2009) – अब लीग में नहीं है
- सनराइजर्स हैदराबाद (2016) – डेविड वॉर्नर की कप्तानी में जीता
- गुजरात टाइटन्स (2022) – हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहला ही सीजन में खिताब
कुछ लोकप्रिय टीमें अब तक खिताबी सूखा झेल रही हैं। इनमें प्रमुख नाम हैं-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS), दिल्ली कैपिटल्स (DC), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
3 जून को मिलेगा नया चैंपियन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पहली बार खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगे।
पहली बार चैंपियन बनने का मौका
दोनों टीमों के पास पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सुनहरा अवसर है। RCB इससे पहले तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल में पहुंची है, लेकिन हर बार उपविजेता रही है। वहीं, पंजाब किंग्स 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है।
अय्यर की कप्तानी में पंजाब की वापसी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 87 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। उनकी इस पारी में 8 छक्के शामिल थे, और उन्होंने 41 गेंदों में यह स्कोर बनाया।