/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/tLtEJ0oPMK0K0WAnFByg.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मुम्बई इंडियंस के हाथों 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यह मैच गुजरात के फैंस के लिए दिल तोड़ने वाला था। टीम की हार के बाद कोच आशीष नेहरा के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गिल की बहन ने बच्चों को संभाला
गुजरात टाइटंस की हार के बाद भावुक पल देखने को मिले। आशीष नेहरा के बच्चे इस नतीजे से बेहद दुखी नजर आए। उनका बेटा स्टेडियम की ओर रोते हुए बढ़ा, जबकि बेटी अपनी सीट पर गमगीन बैठी रही। इसी दौरान गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की बहन का इंसानियत भरा रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने नेहरा की बेटी के पास जाकर उसे संभाला और दिलासा दिया। इस पल ने फैंस का दिल छू लिया।
Nehra ka Beta bada hoke humse badla lega 🤣🤣#MIvsGTpic.twitter.com/2j8Z17Hxx1
— WTF Cricket (@CricketWtf) May 30, 2025
मुम्बई पंजाब से खेलेगी क्वालीफायर
मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर फाइनल की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 81 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम को 5 विकेट पर 228 रन तक पहुंचाया। जवाब में गुजरात की ओर से साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर ने जबरदस्त साझेदारी कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की ये जोड़ी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी और मैच पूरी तरह उनके पक्ष में नजर आ रहा था। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उस समय मैच का रुख पलट दिया, जब टीम को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी। उनकी यॉर्कर गेंद पर वाशिंगटन सुंदर बोल्ड हुए और इसके बाद सुदर्शन भी दबाव में अपना विकेट गंवा बैठे।
आखिरी ओवरों में मुंबई ने खेल पर पूरी पकड़ बना ली और गुजरात को 6 विकेट पर 208 रन पर रोककर जीत दर्ज की। बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मुकाबलों में वह टीम के लिए गेमचेंजर हैं।