Advertisment

RCB की जीत पर भावुक हुए Harbhajan Singh, बोले– 'हम चीकू को उसके शुरुआती दिनों से जानते हैं'

आईपीएल 2025 में RCB की पहली ट्रॉफी जीत पर हरभजन सिंह ने विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 17 साल का इंतजार लंबा होता है और विराट की भावुकता ने सभी को छू लिया।

author-image
Suraj Kumar
Harbhajan singh on virat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुम्‍बई,वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। RCB के पहली IPL ट्रॉफी जीतने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, "हम विराट कोहली को 'चीकू' के दौर से जानते हैं जब वो चीकू हुआ करता था। हमारी टीम में एक युवा खिलाड़ी(विराट कोहली) आया था जिसने अपना लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है... क्रिस गेल भी वहां थे, एबी डी. विलियर्स भी वहां पर थे। बहुत अच्छी सोच है कि RCB ने अपने पुराने खिलाड़ियों को साथ जोड़ कर रखा है।"

हरभजन सिंह ने विराट कोहली को दी बधाई

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह आरसीबी की आईपीएल इतिहास में पहली ट्रॉफी है। टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने RCB को, उनके फैन्स को और खासतौर पर विराट कोहली को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत लंबे समय से टीम के इंतजार का अंत है और विराट कोहली जैसे समर्पित खिलाड़ी के लिए यह एक यादगार पल है।

पंजाब ने हार के बाद भी जीता दिल

Advertisment

मीडिया से बातचीत में हरभजन सिंह ने विराट कोहली और RCB की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "मैं विराट कोहली के लिए बेहद खुश हूं। 17 साल का इंतजार बहुत लंबा होता है। इस दौरान RCB के फैंस भी उनके साथ जुड़े रहे। जब विराट भावुक हुए, हम सब भी भावुक हो गए थे। उन्होंने पंजाब किंग्स की तारीफ करते हुए कहा, "पंजाब ने शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके। फिर भी उन्होंने अपने खेल से बहुत सारे दिल जरूर जीत लिए हैं।"

आईपीएल के इतिहास की सबसे ज्यादा फैंस वाली टीम RCB ने आखिरकार अपने समर्थकों को वो तोहफा दे डाला , जिसका वो पिछले 17 साल से इंतजार कर रहे थे । मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू यानी RCB ने पंजाब के सपनों को चकनाचूर करते हुए अपना पहला आईपीएल खिताब जीता । 

 Virat 

Virat IPL
Advertisment
Advertisment