/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/LXQiP5JSUP8VbtisSMJ2.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।आईपीएल के 18 सीजन का रोमांच अपने चरम पर है। इस टूर्नामेंट में टेक्नोलोजी का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। मैच के दौरान आने वाला रोबॉटिक डॉग इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। धोनी से लेकर, पांड्या तक कई खिलाड़ियों को इस डॉग के साथ मस्ती करते देखा गया है। अब सवाल ये है कि ये डॉग आखिर मैदान पर करता क्या है? तो आइए, जान लेते हैं इस रोबॉटिक डॉग खूबियां के बारे में।
ब्रॉडकास्ट का हिस्सा है ये रोबोटिक डॉग
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इस बार तकनीक का नया चमत्कार देखने को मिल रहा है। चार पैरों वाला एक रोबॉटिक कैमरा डॉग अब लीग के ब्रॉडकास्ट सेटअप का हिस्सा बन गया है, जिसने फैन्स और दर्शकों के बीच खासा ध्यान खींचा है। आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस अनोखे कैमरा डॉग का एक वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर डैनी मॉरिसन इस "फ्यूचर पपी" को दर्शकों के सामने पेश करते नजर आते हैं। मॉरिसन ने वीडियो में बताया कि यह रोबोट डॉग आईपीएल 2025 सीजन के दौरान ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा रहेगा और मैदान पर लाइव कवरेज के अनुभव को और भी रोमांचक बनाएगा।
रोबॉटिक डॉग में हैं ये खूबियां
डैनी मॉरिसन ने कहा, "यह चल सकता है, दौड़ सकता है, अभिवादन कर सकता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पालतू जानवरों की दृष्टि है।" जब रोबोट साथी अपने पिछले पैरों पर खड़ा हुआ और अपने अंगों से एक मैकेनिकल हर्ट बनाया। मॉरिसन ने मजाक में कहा, "बहुत पास मत आना!"
𝗛𝗼𝗹𝗱 𝗼𝗻! 𝗪𝗲'𝘃𝗲 𝗮 𝗻𝗲𝘄 𝗜𝗣𝗟 𝗳𝗮𝗺𝗶𝗹𝘆 𝗺𝗲𝗺𝗯𝗲𝗿 𝗶𝗻 𝘁𝗼𝘄𝗻 👀
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
It can walk, run, jump, and bring you a 'heart(y)' smile 🐩❤️
And...A whole new vision 🎥
Meet the newest member of the #TATAIPL Broadcast family 👏 - By @jigsactin
P.S: Can you help us in… pic.twitter.com/jlPS928MwV
मैदान पर करता है ये काम
डैनी मॉरिसन ने बताया, जहां इसकी नाक होती है, वहां कैमरा लगा हुआ है, यह मैकेनिकल पपी सिर्फ एक शोपीस नहीं है। यह चलता है, दौड़ता है, कूदता है और यहां तक कि गतिशील क्रिकेट दृश्यों को भी कैप्चर करता है। 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान पहली बार सक्रिय हुए इस रोबो-डॉग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, खिलाड़ियों को हैरान कर दिया और फैंस को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया।