Advertisment

Virat kohli , Dhoni या फिर Rohit sharma , किसने खेली हैं IPL में सबसे अधिक dot ball  ?

टेस्‍ट क्रिकेट में जहां एक दिन में 90 ओवर गेंदबाजी की जाती है, ऐसे में डॉट बॉल खेलना परिपक्‍वता की निशानी मानी जाती है। वहीं, दूसरी ओर टी20 फार्मेट में एक- एक गेंद इंपोटेंट होती है।

author-image
Suraj Kumar
Dhoni, virat, rohit, IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। क्रिकेट में डॉट बॉल खेलना हमेशा खराब नहीं होता है। ये डिपेंट करता है कि क्रिकेट का कौनसा फॉर्मेट खेला जा रहा है। टेस्‍ट क्रिकेट में जहां एक दिन में 90 ओवर गेंदबाजी की जाती है, ऐसे में डॉट बॉल खेलना परिपक्‍वता की निशानी मानी जाती है। वहीं, दूसरी ओर टी20 फार्मेट में एक- एक गेंद इंपोटेंट होती है। आज हम बात करेंगे कि विराट, रोहित या फिर धोनी किस खिलाड़ी ने आईपीएल में सबसे अधिक डॉट बॉल खेली हैं। 

विराट ने खेली सबसे अधिक डॉट बॉल 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन तक विराट कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने अब तक लीग में 2031 डॉट बॉल खेली हैं।

रोहित और धोनी हैं विराट कोहली से पीछे 

रोहित शर्मा (rohit sharma) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 1909 डॉट गेंदें खेली हैं। तीसरे स्थान पर हैं महेंद्र सिंह धोनी, जिनके नाम 1288 डॉट बॉल दर्ज हैं। धोनी की बल्लेबाजी शैली को देखते हुए यह आंकड़ा अपेक्षाकृत कम है, क्योंकि वह अक्सर अंत में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।

क्‍या है इस रिकॉर्ड के मायने ? 

डॉट बॉल को टी20 क्रिकेट में दबाव बढ़ाने वाला माना जाता है। ऐसे में विराट कोहली जैसे बल्लेबाज का यह आंकड़ा दिखाता है कि उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार खेल को समझते हुए अपना योगदान दिया है। हालांकि डॉट बॉल का ज्यादा खेला जाना कई बार स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करता है, लेकिन कोहली ने अपने करियर में कई बार इस दबाव को रन में तब्दील कर टीम को जीत दिलाई है।

विराट आईपीएल में लगा चुके हैं 1000 बाउंड्रीज

Advertisment

10 अप्रैल को आरसीबी औरडीसी के बीच खेले मुकाबले में विराट कोहली (virat kohli ) ने एक औरआईपीएल( IPL) रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे आईपीएल इतिहास में 1000 बाउंड्रीज लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज  बन गए हैं। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले तक विराट कोहली ने आईपीएल में 998 बाउंड्री लगाई थी, जिसमें 278 छक्के और 720 चौके शामिल थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए और यह महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

rohit sharma virat kohli IPL
Advertisment
Advertisment