Advertisment

Rohit Sharma होंगे MI से बाहर ! 'मैं कप्‍तान नहीं' वाले बयान पर घिरे

मुम्‍बई इंडियंस को पांच-पांच आईपीएल की ट्राॅफी दिलाने वाले रोहित शर्मा पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। हाल ही में उन्‍होंने कहा एक सवाल का जबाव देते हुए कहा था कि 'मै कप्‍तान नहीं हूं'। उनके सवाल पर बवाल मच गया है।

author-image
Suraj Kumar
rohit sharma ,ipl 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।

Advertisment

Rohit sharma की हालिया फॉर्म पर लगातार बहस हो रही है। उनको टीम के अंदर रखा जाए या फिर बाहर, इस सवाल ने mi  की टेंशन बढा दी है। रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कहा था कि कोई बाहर वाला डिसाइड नहीं करेगा कि मुझे कब संन्‍यास लेना है। अभी हाल ही में जब रोहित शर्मा से एक सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि 'मैं कप्‍तान नहीं हूं'। आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा ने ऐसा क्‍यों कहा ?

मुम्‍बई इंडियंस ने आईपीएल में जीत का खाता भले ही खोल लिया हो, लेकिन कप्‍तान हार्दिक पांड्या की चिंता अब भी कम नहीं हुई है। मुम्‍बई इंडियंस को 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा इस समय टीम के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। बॉल की शक्‍ल ओ सूरत बिगाड़ने वाले रोहित शर्मा इन दिनों मैदान खामोश रहते हैं। उनके बैट से अभी तक 0, 8, 13 रन ही निकले हैं। 

लगातार हो रहे फेल पूर्व कप्‍तान रो‍हित शर्मा 

Advertisment

मुम्‍बई इंडियंस का पहला मैच 3 मार्च को चेन्‍नई के खिलाफ था। टीम ने इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। रोहित शर्मा इस मैच में कोई भी रन नहीं बना सके। उनको चेन्‍नई के स्पिनर नूर अहमद ने आउट किया। चेन्‍नई ने ये मैच 4 विकेट से अपने नाम किया। 

टीम ने दूसरा मैच जीटी के खिलाफ खेला। 198 रनों का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस 160 रन ही बना सकी और 36 रनों से ये मैच हार गई। रोहित शर्मा ने इस मैच में केवल 8 रन बनाए। वे मोहम्‍मद सिराज की बॉल पर बोल्‍ड हो गए। 

एमआई का तीसरा मैच केकेआर के खिलाफ 31 मार्च को खेला गया था। टीम ने ये मैच भले ही 8 विकेट से जीत लिया हो लेकिन रोहित शर्मा ने इस मैच में 12 बॉल पर 13 रनों की पारी खेली। 

Advertisment

रोहित शर्मा ने कहा - 'मैं कप्‍तान नहीं'  

रोहित ने जियो हॉटस्टार पर कहा, 'जब से मैंने शुरुआत की है, चीजें स्पष्ट रूप से बदल गई हैं। मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता था अब, मैं पारी की शुरुआत करता हूं। मैं कप्तान था अब, मैं नहीं हूं। हमारे चैंपियनशिप जीतने वाले सीज़न के मेरे कुछ साथी अब कोचिंग की भूमिका में हैं। इसलिए, भूमिकाएं बदल गई हैं बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन मानसिकता वही है'

rohit sharma mi
Advertisment
Advertisment