/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/14/8ZdZIlJ4ByMNR4i6j9av.jpg)
Photograph: (X)
पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल उर्फ पंजाब की कैटरीना कैफ हमेशा अपने चुलबुले और बेबाक अंदाज से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने फेवरेट स्टार क्रिकेटर के बारे में बताया है। साथ ही शहनाज ने आईपीएल (IPL) में अपनी फेवरेट टीम का भी खुलासा किया है, तो चलिए जानते हैं 22 मार्च 2025 से शुरू होने वाले आईपीएल में वह किसे सपोर्ट करेंगी और उनकी फेवरेट टीम कौन सी है?
कौन है shehnaaz gill के दिल का स्टार?
शहनाज गिल (Shahnaz Gill) का सामने आया लेटेस्ट वीडियो होली के खास मौके का है। होली पार्टी (Shahnaz Gill Holi Party) के दौरान जब एक्ट्रेस पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं और उनसे जब आईपीएल के बारे में पूछा गया तो वह बड़ी ही बेबाकी से अपने क्रस और आईपीएल टीम का खुलासा करती दिखीं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/14/vOuVdtbrSvZEXCHUSVjy.jpg)
विराट और रोहित की जबरदस्त फैन
वीडियो में एक्ट्रेस को कहते हुए देखा जा सकता है कि उनके फेवरेट खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli)और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। उनकी बैटिंग स्टाइल और मैदान पर एनर्जी को देखकर शहनाज उनकी फैन हो गईं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कबूल किया कि आईपीएल में उनकी फेवरेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) है, क्योंकि विराट इस टीम का हिस्सा हैं।
IPL 2025 : Delhi Capitals ने अक्षर पटेल को नियुक्त किया अपना कप्तान
विराट सबसे ज्यादा रन बनवाने वाले खिलाड़ी
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे टाप पर हैं। कोहली ने आईपीएल में कुल 252 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 38.66 की औसत से 8.004 रन बनाए हैं। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 131.97 की रही है। जबकि रोहित शर्माकी बात करें तो 252 मैचों में 6522 रन बनाएं हैं। उनका औसत 30.61 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट131की रही है।
IPL 2025 : सभी 10 टीमों का ये रहा शेड्यूल, डेट कर लीजिए नोट